ETV Bharat / state

शिवपुरी में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, आजादी के इतने साल बाद भी गांव में नहीं सड़क और स्कूल - SHIVPURI VILLAGER BOYCOTT VOTING

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 11:00 PM IST

Updated : May 5, 2024, 11:10 PM IST

BOYCOTT VOTING VILLAGE OF BADARWAS
ग्रामीणों ने वोट न डालने की दी चेतावनी (ETV Bharat)

शिवपुरी के बदरवास जनपद में ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने की घोषणा पर जनपद सीईओ मैके पर पहुंचे. गांव वालों ने उनके सामने अपनी मांगे रखी. मांग पूरी करने के आश्वासन पर ग्रामीण मतदान करने को राजी हुए.

ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार (ETV Bharat)

शिवपुरी। जिले के बदरवास जनपद के ग्रामीणों ने एकजुट होकर मतदान का बहिष्कार किया. ग्रामीणों ने बहिष्कार के नारे लिखकर पूरे गांव की दिवालों पर चिपका कर बहिष्कार का एलान किया. 40 सालों से गांव में सड़क नहीं बन पाने से गांव वालों ने मतदान न करने का फैसला किया. सूचना मिलते ही बदरवास सीईओ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया. साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया. तब जाकर ग्रामीण मतदान करने को राजी हुए.

40 साल से सड़क नहीं बनी है

बदरवास जनपद के ग्राम पंचायत बड़ोखरा के ग्राम गुढाल जागीर के ग्रामीणों ने एकजुट होकर मतदान का बहिष्कार कर दिया था. पर्चियां लिखकर पूरे गांव में दिवालों पर चिपका दिए थे. इसकी सूचना मिलते ही बदरवास जनपद के सीईओ अरविंद शर्मा मौके पर पहुंचे. वहां उन्होंने गांव वालों से बात की. ग्रामीणों ने अपनी मांगों को रखते हुए बताया कि, गांव में सीसी रोड खडंजा और नाली का निर्माण पिछले 40 वर्षों से नहीं हुआ है. सड़क का निर्माण कराया जाये और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बारई रोड़ से गुढाल मंदिर तक सड़क डलवाई जाए.

गांव में स्कूल खोलने की मांग

इसके अलावा गांव वालों ने जनपद सीईओ को बताया की 'बिजली के ट्रांसफार्मर से अपने तार डालकर घर तक बिजली लाये हैं. गांव में बिजली के खंबो पर केबल नहीं डाली गई है. इसके अलावा गांव में पानी की व्यवस्था भी नहीं है. उन्होंने गांव में पानी की टंकी का निर्माण कराये जाने की मांग की. इसके अलावा गांव में एक स्कूल खुलवाने के साथ-साथ मतदान के लिए मतदान केंद्र ग्राम पंचायत बारई में बनाए जाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें:

हाथों में डंडे लेकर सड़क पर उतरीं महिलाएं, लोकसभा चुनाव में वोट न डालने का किया फैसला, जानिए वजह

रोड शो में जमकर नाचे सिंधिया, बोले-अभी तक जो किया सो किया,अब चंदेरी को जगमगाने की जिम्मेदारी मेरी

जल्द समस्या का समाधान किया जायेगा

बदरवास जनपद के सीईओ अरविंद शर्मा ने बताया कि "ग्रामीणों की कुछ मांगे थी. जिन्हें मौके पर जाकर सुना गया है. इस पंचायत में तीन गांव आते हैं. सरपंच एक-एक कर गांव की समस्या को दूर कर रहा है". उन्होंने बताया कि "ग्रामीणों की समस्या को सुना गया है और जल्द से जल्द उनका समाधान कराने का आश्वाशन दिया गया है".

Last Updated :May 5, 2024, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.