ETV Bharat / state

रोड शो में जमकर नाचे सिंधिया, बोले-अभी तक जो किया सो किया,अब चंदेरी को जगमगाने की जिम्मेदारी मेरी - ashoknagar scindia dance road show

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 1:01 PM IST

Updated : May 4, 2024, 2:24 PM IST

SCINDIA ELECTION CAMPAIGN CHANDERI
चुनाव प्रचार के दौरान सिंधिया ने कहा चंदेरी को जगमगा देंगे (Twitter Image)

गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चंदेरी में रोड शो कर जनता से अपने लिए वोट मांगे. साथ ही उन्होंने उपस्थित जनता से कहा कि आओ हम सब मिलकर चंदेरी के विकास का द्वार खोलें. इस दौरान वे अपने चुनावी सॉन्ग पर जमकर थिरके.

रोड शो के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डांस किया (ETV Bharat)

अशोकनगर। लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार देर शाम चंदेरी में रोड शो किया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे. इस दौरान सिंधिया अपने "चुनावी सॉन्ग" पर जमकर झूमे. उन्होंने जागेश्वरी मैया के जयकारे लगाते हुए उपस्थित लोगों को दिल की गहराइयों से झुक कर प्रणाम भी किया. सिंधिया का यह अलग अंदाज देख हर कोई हैरान रह गया. रोड शो के दौरान उमड़ी भीड़ में ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिया अलग ही खुशी थी.

लोगों ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को अशोकनगर जिले में मतदान होना है. जिसको लेकर सिंधिया ने चंदेरी में रोड शो किया. रोड शो में उपस्थित लोगों को देखकर सिंधिया काफी खुश दिखाई दिये. इसी के साथ उन्होंने "सिंधिया दिल से" सॉन्ग पर जमकर नृत्य भी किया. इस रोड शो के दौरान स्थानीय लोगों ने जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर सिंधिया का अभिनंदन किया.

यहां पढ़ें...

पद पर रहते अशोकनगर नहीं आता कोई भी सीएम, मिथक तोड़ने फिर आ रहे हैं योगी आदित्यनाथ

पूर्व सीएम ने महाराज की तारीफों के बांधे पुल, शिवराज बोले-आगे सफर लंबा, मामा दिल्ली जा रहे

सिंधिया ने उपस्थित लोगों से बोली यह बात

सिंधिया ने कहा कि ''मेरा स्वागत जो चंदेरी की जनता ने किया है, सिंधिया परिवार का मुखिया दाद देता है आपको. मैं अपने जीवन का हर पल आपके लिए न्यौछावर कर दूंगा.'' इसी के साथ उन्होंने जागेश्वरी मैया के जयकारे भी लगवाए. उन्होंने कहा कि ''यह चंदेरी हमारे परिवार की हर सांस में है, और यह विश्वास मैं आपको दिलाता हूं, अभी तक जो किया सो किया, इस चंदेरी को जगमगाने की जिम्मेदारी मेरी है. एक एक को दिल की गहराइयों से हर बुजुर्ग, हर माता बहनों, युवाओं को मैं झुक कर प्रणाम करता हूं.'' साथ ही उन्होंने जनता से कहा कि आओ मेरे साथ चंदेरी के विकास के द्वार को दोबारा से खोलते हैं.

Last Updated :May 4, 2024, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.