ETV Bharat / state

शिवपुरी में आंधी का तांडव, हवा में उड़कर आया शीशा, टोल कर्मी पर गिरा, CCTV - Shivpuri Strong Storm

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 10:16 PM IST

शिवपुरी जिले में मंगलवार को आई तेज आंधी ने हर ओर तबाही मचाई है. आंधी से बड़े-बड़े बोर्ड उखड़ गए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. इसी क्रम में पूरनखेड़ी टोल प्लाजा में आंधी के कारण एक टोल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि टोल कर्मी की जान बाल-बाल बची.

SHIVPURI STROM BOARD UPROOTED
तेज आंधी से उखड़े बड़े-बड़े बोर्ड (ETV Bharat)

टोल प्लाजा पर टोल कर्मी पर गिरा कांच (ETV Bharat)

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के गुना शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर तेज आंधी ने कहर बरपा दिया. यहां तेज आंधी के चलते टोल प्लाजा पर लगे बोर्ड उखड़कर सड़क पर गिर गए. इस दौरान एक लोडिंग वाहन भी बोर्ड की चपेट में आ गया. वहीं टोल प्लाजा के टीसी काउंटर पर तैनात टोल कर्मी के ऊपर कांच उखड़कर गिर गया. जिससे टोल कर्मी घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए टोल एंबुलेंस की मदद से कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

आंधी से बड़े बड़े बोर्ड हुए जमीदोज

बता दें कि जिले में मंगलवार को मौसम बिगड़ गया. इसका सबसे ज्यादा असर कोलारस विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला. इसी क्रम में पूरनखेड़ी टोल प्लाजा को तेज आंधी ने अपनी चपेट में ले लिया था. हवा की रफ़्तार इतनी तेज थी कि टोल प्लाजा पर लगे बड़े बड़े बोर्ड जमीदोज हो गए. इस दौरान बोर्ड की चपेट में एक लोडिंग वाहन भी आ गया था. गनीमत रही लोडिंग वाहन में सवार लोग बाल बाल बच गए. जबकि लोडिंग वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.

यें भी पढ़ें...

रतलाम में स्ट्रांग रूम के बाहर लगा टेंट आंधी-तूफान में उड़ा, मतदानकर्मी रात 3 बजे तक जमा कराते रहे चुनाव सामग्री

47 जिलों नौतपा से पहले आंधी-तूफान और बारिश, गुना, शिवपुरी, विदिशा में गरज कर बरस रहे बदरा

टोल कर्मी पर गिरा शीशे का बड़ा टुकड़ा

इसी दौरान तेज आंधी के चलते वाहनों के टोल काटने के लिए काउण्टर पर बैठे टीसी राहुल शर्मा के ऊपर केबिन में लगे बड़े शीशे का टुकड़ा उखड़कर गिर पड़ा. शीशा लगने से राहुल शर्मा के सिर में और हाथ में चोंटे आई है. घायल हुए राहुल शर्मा को उपचार के लिए कोलारस के स्यास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है. बता दें कि पूरी घटना वहीं लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. टोल कर्मी पर कांच गिरते हुए लाइव वीडियो भी सामने आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.