ETV Bharat / state

Video : देर रात बीच सड़क पर तेंदुए का अटैक, राहगीरों ने देखा खौफनाक मंजर - leopard hunted cow viral video

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 22, 2024, 3:13 PM IST

जल व आसान शिकार के चलते झिरना क्षेत्र तेंदुओं की पसंदीदा जगह बन गई है. इससे पहले भी कई बार यहां सड़क पर तेंदुओं को स्पॉट किया जा चुका है.

LEOPARD HUNTED COW VIRAL VIDEO
बीच सड़क पर तेंदुए ने किया गाय का शिकार

बीच सड़क पर तेंदुए ने किया गाय का शिकार

शिवपुरी. जिले के नरवर-सतनबाड़ा मार्ग पर राहगीर तब दहशत में आ गए जब बीच सड़क पर उन्हें तेंदुए ने गाय पर हमला कर दिया. तेंदुए ने बीच सड़क पर एक गाय का शिकार किया था. इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक कार चालक ने वाहन रोककर ये वीडियो बनाया. बता दें कि इस मार्ग पर अक्सर तेंदुए आसान शिकार की तलाश में पहुंच जाते हैं.

डरकर लौटा बाइक सवार, राहगीरों को चेताया

नरवर के रहने वाले कमल ओझा ने बताया कि वह शिवपुरी से नरवर की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में झिरना क्षेत्र के पास एक घबराए हुए बाइक सवार ने उनकी कार को रोक कर बताया कि आगे तेंदुआ है. इसके बाद कमल कुछ आगे बढ़े जहां उन्हें तेंदुआ बीच सड़क पर गाय को खाता हुआ दिखाई दिया. इस बीच तेंदुए ने भी कार को देख लिया और आधा शिकार छोड़कर जंगल की ओर चला गया. लेकिन कुछ देरा बाद फिर वापस लौट आया. तेंदुए ने ऐसा कई बार किया, जिसके बाद कार सवार साइड से अपने गंतव्य की ओर निकल गए.

Read more -

शिकारी मारने गए थे सुअर, करंट की चपेट में आई मादा तेंदुआ, बोरे में भरकर कुएं में फेंका

जबलपुर का डुमना नेचर रिजर्व बनेगा लेपर्ड सेंक्चुरी, नगरीय विकास मंत्री और महापौर की बैठक में फैसला

तेंदुओं का पंसदीदा स्थल बना झिरना क्षेत्र

सतनबाड़ा-नरवर मार्ग के बीच चांड़ गांव के पास पड़ने वाला झिरना नाम का धार्मिक स्थल है. यह स्थल बेहद घने जंगल मे पड़ता है. इसी स्थान से होकर नरवर-सतनबाड़ा मार्ग होकर गुजरता है. प्रकृति की गोद में बसे झिरना क्षेत्र में जल स्त्रोत भी है. यही वजह है कि इस क्षेत्र में जंगली जानवरों का आना-जान लगा रहता है. जल व आसान शिकार के चलते झिरना क्षेत्र तेंदुओं की पसंदीदा जगह बन गई है. इससे पहले भी कई बार यहां सड़क पर तेंदुओं को स्पॉट किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.