ETV Bharat / state

बागेश्वर में रायता खाने के बाद बिगड़ी 17 लोगों की तबीयत, अस्पताल में भर्ती - Bageshwar Food Poisoning

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 22, 2024, 9:44 PM IST

Several People Ill After Eating Raita in Silli Village
बागेश्वर में रायता खाने के बाद बिगड़ी 17 लोगों की तबीयत

Several People Ill After Eating Raita in Silli Village बागेश्वर के सिल्ली गांव में रायता खाने के बाद कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई. ऐसे में आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका उपचार चल रहा है.

बागेश्वर: गरुड़ तहसील के सिल्ली गांव में रायता खााने के बाद 17 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. बताया जा रहा है कि पीड़ित लोगों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हुई. जिसके बाद सभी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ पहुंचाया. जहां सभी लोगों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि इन लोगों ने एक मंदिर में भंडारे के दौरान रायता खाया था. जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में भर्ती मरीज अखिल जोशी ने बताया कि शुक्रवार यानी 22 मार्च को मंदिर में भंडारा चल रहा था. इस दौरान लोगों ने रायता आदि का सेवन किया, लेकिन भंडारा खाने के बाद सिल्ली गांव के कुछ लोगों की अचानक से तबीयत बिगड़ने लगी. उन्हें उल्टी के साथ पेट दर्द की शिकायत होने लगी. देखते ही देखते ही एक के एक बाद 17 लोगों की तबीयत खराब हो गई. जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.

वहीं, घबराए ग्रामीणों ने तत्काल पीड़ित लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में भर्ती किया. जहां उपचार के बाद पीड़ित लोगों की हालत में सुधार हो रहा है. इधर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉक्टर विजय गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 17 मरीज अस्पताल में भर्ती किए गए. सभी को ड्रिप चढ़ाई गई है. फिलहाल, सभी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.

क्या होती फूड प्वाइजनिंग? फूड प्वाइजनिंग एक तरह की खाद्य जनित बीमारी है. जो भोजन या पेय पदार्थ में मौजूद कीटाणु या अन्य हानिकारक चीजों की वजह से होती है. इसके लक्षण की बात करें तो फूड प्वाइजनिंग से पीड़ित व्यक्ति का पेट खराब हो जाता है. साथ ही दस्त और उल्टी भी होती है. इसके अलावा स्थिति गंभीर होने पर अन्य लक्षण भी नजर आते हैं. फूड प्वाइजनिंग के लक्षण आमतौर पर कुछ खाने या पीने के कुछ समय बाद दिखने लगते हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.