ETV Bharat / state

फरिश्ते के रूप में आया डायल 100 स्टाफ, जिंदगी व मौत से जूझ रही बच्ची की बचाई जान - seoni Dial 100 staff humanity

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 3, 2024, 2:30 PM IST

seoni Dial 100 staff humanity
फरिश्ते के रूप में आया डायल 100 स्टाफ

सिवनी जिले में पुलिस का फरिश्ते वाला रूप देखने को मिला. परिजन अपनी डेढ़ साल की बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल ले जा रहे थे. इसी दौरान वहां से डायल 100 गुजरी. डायल 100 के स्टाफ ने अपना काम छोड़कर बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया. अब बच्ची की हालत में सुधार है.

डायल 100 स्टाफ ने जिंदगी व मौत से जूझ रही बच्ची की बचाई जान

सिवनी। जिले के छपारा इलाके में 100 डायल स्टाफ की मानवता की चर्चा लोगों की जुंबा पर है. पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. डायल 100 स्टाफ ने अपनी कप्लेंट को दरकिनार कर जिंदगी और मौत से जूझ रही मासूम बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल मे बच्ची का उपचार चल रहा है. अस्पताल स्टाफ के साथ ही परिजनों का कहना है कि डायल 100 स्टाफ ने अगर समय पर मदद नहीं की होती तो अशुभ समाचार मिल सकता था.

seoni Dial 100 staff humanity
सिवनी जिले में पुलिस का फरिश्ते वाला रूप देखने को मिला

पानी की टंकी में डूबने से बच्ची की हालत गंभीर

सिवनी जिले के छपारा थाना के डायल 100 स्टाफ एक कंप्लेंट के सिलसिले में जा रहा था. इसी दौरान पानी की टंकी में डूबने से जिंदगी और मौत से जूझ रही बच्ची और उसके परिजनों पर डायल 100 स्टाफ की नजर पड़ी. दरअसल, जोगीवाड़ा गांव के रहने वाले अमीरचंद परते की डेढ़ साल की बेटी मधु खेलते-खेलते पानी की टंकी में डूब गई, जिससे वह बेहोश हो गई. आनन-फानन में बच्ची को छपारा अस्पताल लाया जा रहा था. चदेंनी गांव के पास रुककर बेहोशी की हालत में गोद में लेकर पिता बच्ची के मुंह में फूंक मार रहा था.

seoni Dial 100 staff humanity
डायल 100 स्टाफ गंभीर बच्ची को अस्पताल में कराया भर्ती

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस के सीने में भी दिल है! उज्जैन में TI ने झाड़ियों में बेसुध पड़े व्यक्ति का कराया इलाज

परिवार से बिछड़ा बालक पुलिस थाने को ही समझने लगा अपना घर, जानें क्या है मामला

डायल 100 स्टाफ ने बच्ची के साथ परिजनों को अस्पताल भेजा

इस दौरान अपने दूसरे इवेंट में जा रहे 100 डायल में मौजूद सैनिक श्याम सिंह ने यह दृश्य देखकर गाड़ी रोक कर पिता से बात कर तत्काल अस्पताल के लिए रवाना हुए. चदेंनी गांव से 100 डायल में अपना इवेंट छोड़कर गंभीर हालत में बच्ची को उसके पिता और मां के साथ अस्पताल में लाकर भर्ती कराया. जहां उसे तत्काल प्राथमिक उपचार मिल गया. इसके बाद बच्ची को सिवनी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां बच्ची का इलाज चल रहा है. अब बच्ची की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.