ETV Bharat / state

सतना में बुजुर्ग महिला की अनोखी शवयात्रा, बेटे ने घर से मुक्तिधाम तक बजवाया डीजे - satna funeral procession with DJ

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 29, 2024, 1:37 PM IST

satna Unique funeral procession
सतना में बुजुर्ग महिला की अनोखी शवयात्रा

सतना में एक बुजुर्ग की शवयात्रा डीजे के साथ निकली तो लोग चौंक गए. डीजे की आवाज सुनकर लोग बाहर निकले तो दंग रह गए. दरअसल, एक व्यक्ति ने अपनी मां की इच्छा के अनुसार डीजे के साथ शवयात्रा निकाली.

सतना में शवयात्रा में बेटे ने बजवाया डीजे

सतना। अभी तक आप लोगों ने किसी बुजुर्ग के निधन पर शवयात्रा बैंड बाजे के साथ निकलती देखी होगी, लेकिन क्या कभी कोई शवयात्रा डीजे के साथ निकलते देखी है. इसका जवाब होगा नहीं. लेकिन सतना में एक शवयात्रा डीजे के साथ निकाली गई. एक बेटे ने अपनी मां की इच्छा के अनुसार डीजे के साथ उनकी शव यात्रा निकाली.

घर से मुक्तिधाम तक बजवाया डीजे

सतना के टिकुरिया टोला पानी टंकी चौक क्षेत्र के निवासी चंदा देवी कुशवाहा (83 वर्ष) का निधन हो गया. इसके बाद बेटे ने वह कर दिखाया जिसे सब देखते ही रह गए. चंदा देवी के बेटे राहुल कुशवाहा ने अपनी मां की शव यात्रा को बारात के स्वरूप में डीजे के साथ निकाली. मां की अंतिम यात्रा अपने घर से मुक्तिधाम तक पैदल निकाली गई और डीजे के धुन पर 'बुद्धम शरणम गच्छामि' के साथ यह यात्रा पूरी हुई. इस बारे में चंदा देवी के बेटे राहुल ने बताया कि उसकी मां की ऐसी ही इच्छा थी.

ALSO READ:

बुजुर्ग की शवयात्रा में बैंड बाजे की ताल पर थिरके लोग, वजह जानकर रह जाएंगे हक्के-बक्के?

राजगढ़ में बंदर की मौत पर छाया मातम, गाजे बाजे के साथ निकाली गई शवयात्रा

मां ने अपनी इच्छा बेटे को बता दी थी

बेटा राहुल का कहना है "उनकी मां अक्सर कहा करती थी कि हमारी अंतिम यात्रा धूमधाम से खुशियों के साथ निकलनी चाहिए. ताकि लोगों को एक अच्छा संदेश पहुंचे." मां के निधन पर बेटे ने दूध का कर्ज निभाते हुए उनकी अंतिम यात्रा को डीजे की धुन पर फूलमाला से सजाकर कंधे में लेकर पैदल घर अपने से टिकुरिया टोला से नजीराबाद मुक्तिधाम निकाली. इसके बाद मुक्तिधाम में जाकर राहुल ने मां को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मुखाग्नि दी. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.