ETV Bharat / state

छपरा में रेत से बनी रामलला की आकर्षक कलाकृति, देखने के लिए लगी राम भक्तों की भीड़

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 23, 2024, 8:35 AM IST

छपरा में रामलला का सैंडआर्ट
छपरा में रामलला का सैंडआर्ट

Ram temple Inaugurated In Ayodhya: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला विराजमान हो गए हैं. इसकी खुशी हर किसी को है तो वहीं छपरा के सैंड आर्टिस्ट ने भगवान राम की मनमोहक कलाकृति बनाई है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

छपरा में रामलला का सैंडआर्ट

छपरा: बिहार के छपरा के सैंड आर्टिस्ट अशोक अपने सैंड आर्ट के जरिए हर विषय पर आकर्षक कलाकृति बनाते है. छपरा के इस सैंड आर्टिस्ट को बिहार का सुदर्शन पटनायक कहा जाता है. अशोक अपने हाथ के हुनर से काफी अच्छी अच्छी कलाकृति का निर्माण करते है, महापुरुषों की जयंती पर उनकी आकर्षक कलाकृति बनाने के लिए वे काफी मशहूर है. किसी भी विशेष अवसर पर वे सैंड आर्ट के जरिए काफी उत्कृष्ट कलाकारी करते हैं. अशोक ने अपने सैंड आर्ट के माध्यम से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए खूबसूरत सैंड आर्ट बनाया है.

बालू से बनाई रामलला की कलाकृति: अशोक ने बालू से भगवान राम की आकर्षक कलाकृति बनाई है, जिसको लोगों ने काफी सराहा है. उन्होंने अपने सहकलाकार सोनू कुमार, आदित्य कुमार, कौशल कुमार के सहयोग से घंटो की मेहनत के बाद एक आकर्शक कलाकृति को तैयार किया. जिसे देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं लोगों ने भगवान राम के इस रूप की पूजा की है और उन्हें माला पहनाया.

सैंडआर्ट को देखने के लिए जुटी भीड़
सैंडआर्ट को देखने के लिए जुटी भीड़
पहले भी बनाई कई कलाकृति: गौरतलब हो कि बिहार के अशोक पहले ऐसे आर्टिस्ट हैं जो बचपन से बालू से कलाकारी कर कलाकृति बनाते है. पहले वे शौकिया तौर पर बालू से तस्वीर बनाते थे लेकिन समय के साथ एक मझे हुए कलाकार के रूप में स्थापित हो चुके है. इससे पहले भी अशोक ने नदी किनारे चंद्रयान मिशन की सफलता पर बधाई दते हुए एक खूबसूरत कलाकृति बनाई थी. जिसे देखकर आसपास के लोगों ने उनकी तारीफ भी की थी.

पढ़ें : छपरा के सैंड आर्टिस्ट अशोक ने दी बापू को श्रद्धांजलि, सरयू नदी के किनारे बालू पर उकेरी तस्वीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.