ETV Bharat / state

DU के नॉर्थ कैंपस में विकसित भारत रन का आयोजन, एक्टर राजकुमार राव और साइना नेहवाल हुए शामिल - Viksit Bharat run in North campus

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 8, 2024, 10:56 AM IST

Updated : May 8, 2024, 11:18 AM IST

DU के नॉर्थ कैंपस में विकसित भारत रन का आयोजन
DU के नॉर्थ कैंपस में विकसित भारत रन का आयोजन (Source: ETV Bharat Reporter)

Viksit Bharat run: दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में विकसित भारत रन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के ब्रांड एंबेसडर और एक्टर राजकुमार राव मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे साथ ही भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही. राजकुमार राव ने युवाओं से वोट कास्ट करने की अपील की.

नई दिल्ली: विकसित भारत एम्बेसडर क्लब के सहयोग से आज दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से विकसित भारत रन का आयोजन किया गया. वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एक्टर राजकुमार राव और भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पहुंचे.

DU के नॉर्थ कैंपस में विकसित भारत रन का आयोजन (Source: ETV Bharat Reporter)

कार्यक्रम में दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो योगेश सिंह के साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर, शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. विकसित भारत ब्रांड एंबेसडर रन कार्यक्रम में हजारों की संख्या में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दौड़ लगाई. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने हरी झंडी दिखाकर रन को रवाना किया. कार्यक्रम की शुरुआत में आयोजकों ने राजकुमार राव और साइना नेहवाल को सम्मानित किया.

w
w (w)

कार्यक्रम में संबोधन के दौरान चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर प्रसिद्ध अभिनेता राजकुमार राव ने भारत को 2047 तक विकसित बनाने के विजन पर खुलकर विचार रखें और कहा कि ''आज की युवा पीढ़ी ही है जो भारत को विकसित बनाने में अहम भागीदारी निभाएगी. इस दौरान उन्होंने युवाओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की उन्होंने कहा कि आपका एक वोट देश के बहुत काम आ सकता है इसलिए देश को विकसित बनाने के लिए अपने वोट का प्रयोग जरूर करें सभी लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए जब हम 2047 तक पहुंचेंगे तो विकसित भारत को बनाने में हमारी अहम भागीदारी होगी और यहां पर आए सभी छात्र-छात्राओं का सहयोग बहुत जरूरी है जो यहां पर आए हैं और मेरा सभी से यही निवेदन है कि इलेक्शन में हम लोगों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए ये हमारी जिम्मेदारी है''.

बैंडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल
बैंडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Source: ETV Bharat Reporter)
वहीं कार्यक्रम में पहुंची भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा है कि भारत को विकसित बनाने में युवाओं की अहम भागीदारी रहने वाली है आज का जो कार्यक्रम है विकसित भारत ब्रांड एंबेसडर के तहत यहां पर लोग दौड़ लगा रहे हैं और जब सभी लोग स्वस्थ रहेंगे तो भारत भी फिट रहेगा. फिट इंडिया का जो नारा है उसे हमे साकार करना है और हम लोगों को अपने स्वास्थ्य की भी देखभाल करना बहुत जरूरी है.
विकसित भारत रन में छात्रों ने लिया हिस्सा
विकसित भारत रन में छात्रों ने लिया हिस्सा (Source: ETV Bharat Reporter)

विकसित भारत का जो सपना हमारी सरकार ने देखा है हम सभी को मिलकर उसे पूरा करना है और मैं युवाओं से अपील करना चाहती हूं सभी देशवासियों से अपील करती हूं भारत के लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में सभी हिस्सा ले और देश को मजबूत लोकतंत्र देने में अपने अहम भागीदारी निभाएं.

ये भी पढ़ें- IPL मैच के दौरान केजरीवाल के समर्थन में लगे नारे, नारेबाजी करने वालों को पुलिस ने हिरासत में लिया

ये भी पढ़ें- नोएडा में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों से की मारपीट, केस दर्ज

Last Updated :May 8, 2024, 11:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.