ETV Bharat / state

राममय हुआ कोंडागांव, रामोत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह, हर मंदिर में हो रहा मानस पाठ

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 21, 2024, 10:47 PM IST

Ramotsav Preparations completed in Kondagaon
राममय हुआ कोंडागांव

Kondagaon Ram mandir Pran pratishtha: कोंडागांव में रामोत्सव को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. हर मंदिर को पहले से सजा लिया गया है. कई मंदिरों में मानस पाठ हो रहा है.

रामोत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह

कोंडागांव: अयोध्या में सोमवार को रामलला के मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा होनी है. सालों से लोग इस दिन का इंतजार कर रहे थे. यही कारण है कि सोमवार को पूरे देश में दीपावली जैसा पर्व मनाया जाएगा. हर मंदिर में दीप प्रज्जवलित किए जाएंगे. इस बीच रामजी के ननिहाल में भी रामोत्सव की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. हर मंदिर में पहले से ही पूजा और हवन किया जा रहा है. कई जगहों पर मानस पाठ हो रहा है. इस बीच छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में भी राम भक्तों का उत्साह देखते बन रहा है.

पहले से की गई खास तैयारियां: कोंडागांव के राम मंदिर से सटे तालाब रामसरोवर में सोमवार शाम 6:00 बजे से 2100 दिए जलाने का लक्ष्य भी रखा गया है. इसमें रामभक्त दीये जलाकर अयोध्या में होने वाले राम लला के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का उत्सव मनाएंगे. राम मंदिर सेवा समिति की ओर से सुबह से ही 10000 श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया है. साथ ही आतिशबाजियों के साथ यहां भव्य लाइटिंग की व्यवस्था भी की गई है.

मंदिरों के पास सरोवर में की गई साज-सज्जा: राम मंदिर सेवा समिति कोंडागांव के सदस्यों से ईटीवी भारत ने बातचीत की. उन्होंने बताया कि, "सोमवार को अयोध्या में रामलला के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसे लेकर यहां भी उत्साह का माहौल है. राम मंदिर में सुबह से ही भजन-पूजन के साथ-साथ भंडारे का आयोजन किया गया है. कई मानस मंडलियों की ओर से यहां भजन-कीर्तन किए जाएंगे. राम मंदिर के पास सरोवर में और मुख्य मार्ग में खास साज-सज्जा की गई है."

बच्चे निभाएंगे राम-लक्ष्मण का किरदार: वहीं, शिव मंदिर सेवा समिति विकास नगर कोंडागांव के सदस्यों ने बताया कि, "अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर उन्होंने भी विशेष तैयारी की है. शिव मंदिर प्रांगण में साफ-सफाई के साथ ही लाइटिंग की व्यवस्था और विभिन्न कार्यक्रम किए गए हैं. मोहल्ले के बच्चों द्वारा राम, लक्ष्मण, सीता, शबरी का किरदार भी निभाया जाएगा. इसे लेकर महिलाएं और बच्चे भी काफी उत्साहित हैं."

सभी मंदिरों में किया गया खास आयोजन: कांग्रेस के पूर्व विधायक और मंत्री मोहन मरकाम ने भी कांग्रेस भवन के पास हनुमान मंदिर में सुबह से ही अपने कार्यकर्ताओं के साथ अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा आयोजन का लेकर उत्साहित नजर आए. वह भी रामलला की तस्वीर के साथ मानस मंडली भजन कीर्तन में जुटे हुए थे. मोहन मरकाम ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, "भगवान के प्रति उनकी आस्था, धर्म के प्रति आस्था यह व्यक्तिगत विषय है. इसे लेकर हम उत्साहित हैं. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले के हनुमान मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है. सोमवार को जिले के सभी मंदिरों में खास आयोजन किया जाएगा."

मानस मंडली को मिलेगा पुरस्कार: जिले में रामोत्सव को लेकर जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा ने कहा कि, "अयोध्या में होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की गई है. जिले के सभी विकासखंड में भजन-कीर्तन के आयोजन प्रशासन द्वारा करवाया जा रहा है. अयोध्या में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी एलईडी द्वारा कराया जाएगा. चिन्हारी पोर्टल में पंजीकृत विभिन्न मानस मंडलों का भजन कीर्तन का आयोजन भी कराया जा रहा है, जिसमें जिला प्रशासन द्वारा सभी पंजीकृत मानस मंडली को पांच-पांच हजार का पुरस्कार भी दिया जाएगा."

लोगों को रामोत्सव में शामिल होने का दिया जा रहा आमंत्रण: रामोत्सव को लेकर विश्व हिंदू परिषद के बजरंग दल के सदस्यों ने कहा कि, "अयोध्या में होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर वे काफी उत्साहित हैं. घर-घर जाकर वे इस आयोजन में शामिल होने के लिए सबको निमंत्रण भी दे रहे हैं. सोमवार को शहर में सभी मंदिरों में विशेष आयोजन किया जा रहा है. साथ ही विकास नगर स्टेडियम ग्राउंड में दीप प्रज्जवलित किए जाएंगे.

बता दें कि प्रशासन ने जिलेवासियों से अधिक संख्या में दीप जलाने का आग्रह किया है. साथ ही पूरे जिले में रामोत्सव को लेकर खास तैयारी की गई है. पहले से ही सभी मंदिरों में खास साज-सज्जा की गई है. वहीं, सोमवार को कई मंदिरों में भंडारे का आयोजन किया गया है.

सरगुजा में विराजमान हैं अर्द्धनारीश्वर जलेश्वरनाथ, रहस्यमयी जलधारा से होता है शिवलिंग का अभिषेक, रामजी ने किया था स्थापित
रामोत्सव पर प्रभु राम के ननिहाल में 8000 किलो धान से बनी खास रंगोली, बनेगा विश्व कीर्तिमान !
आ रहे हैं भगवान राम, सज गया अयोध्या धाम, प्रभु राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में मन रही दिवाली हो रहा मानस पाठ !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.