ETV Bharat / state

वोटिंग खत्म होते ही अचानक स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण करने पहुंचे दिग्विजय सिंह, सीसीटीवी कैमरे देखकर हुए नाराज - Digvijay inspected the strong room

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 7:11 AM IST

राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने सोमवार को गुना जिले के पीजी कॉलेज में बने स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया. जहां उनके सामने सीसीटीवी कैमरों में गलत तारीख दिख रही थी. इसके लेकर दिग्विजय नाराज हो गए.

DIGVIJAY INSPECTED THE STRONG ROOM
अचानक स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण करने पहुंचे दिग्विजय सिंह (Etv Bharat)

अचानक स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण करने पहुंचे दिग्विजय सिंह (Etv Bharat)

राजगढ़। राजगढ़ लोकसभा सीट से अपना अंतिम चुनाव लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सोमवार को गुना जिले के पीजी कॉलेज में बने स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उनके सामने सीसीटीवी कैमरों में एक गड़बड़ी सामने आई. जिसे लेकर उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर सतेंद्र सिंह से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने इस मामले को निर्वाचन आयोग के संज्ञान में लाने की बात कही है.

दिग्विजय को नजर आई क्या गड़बड़ी?

दरअसल, राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को संपन्न हुए मतदान की 4 विधानसभाओं की ईवीएम मशीनें पीजी कॉलेज में बने स्ट्रॉन्ग रूम में रखवाई गई हैं. जिनकी सुरक्षा के लिए स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. सोमवार को स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण करने पहुंचे राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने सीसीटीवी कैमरों में 4 जून की तारीख दिखने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. साथ ही इसका वीडियो भी मीडिया को उपलब्ध कराया है.

कांग्रेस नेताओं ने गुना एसडीएम को दी जानकारी

बता दें कि कांग्रेस ने कैमरों पर तारीख गलत दर्शाए जाने के मामले में तथ्यों को उजागर करते हुए बताया है कि अगर मतगणना तक स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास कोई संदेहास्पद गतिविधि होती है तो शिकायत के दौरान उसकी जांच या स्क्रूटनी करना संभव नहीं होगा. यदि 7 मई से 13 मई के बीच कोई गड़बड़ी घटित हो चुकी है तो उसकी जांच कैसे सम्भव होगी, क्योंकि कैमरों के माध्यम से जांच समय और तारीख के आधार पर होती है, जबकि पीजी कॉलेज में बने स्ट्रॉन्ग रूम के कैमरे 13 मई के दिन 4 जून की तारीख दिखा रहे हैं और समय भी रात के 3 बजकर 27 मिनट दर्शाया जा रहा है. इस मामले में कांग्रेस नेताओं ने तत्काल गुना एसडीएम को जानकारी दी.

ये भी पढ़ें:

राजगढ़ में आवारा कुत्तों की 'मालकिन' का कहर, लोगों को देती है झूंठे केस में फंसाने की धमकी

राजगढ़ में मिलिट्री वाहन, बस व कार की आपस में भीषण भिड़ंत, 3 लोगों की मौत की आशंका

वहीं दिग्विजय सिंह ने उच्च स्तर पर शिकायत की बात कही है. इसके बाद दिग्विजय सिंह सीधे कलेक्टर सतेंद्र सिंह को इसकी शिकायत करने के लिए रवाना हो गए. वहां कलेक्टर ने गड़बड़ी ठीक कराने का आश्वासन दिया है. साथ ही निरीक्षण के दौरान पूर्व सीएम ने लोकसभा चुनाव के माहौल पर चर्चा करते हुए कहा कि लोगों का गुस्सा मतदान के जरिए सामने आ रहा है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस बेहतर से बेहतर परिणाम लाएगी. इसके बाद दिग्विजय सिंह राजगढ़ जिले के लिए रवाना हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.