ETV Bharat / state

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कैबिनेट के साथ किए रामलला के दर्शन, बोले- आज मन प्रसन्न हो गया

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 11, 2024, 1:09 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और उनके कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ramlala temple in Ayodhya) में राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मन आज प्रसन्न हो गया.

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कैबिनेट के साथ किए रामलला के दर्शन

अयोध्या : रामनगरी में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उनकी कैबिनेट (Rajasthan CM Bhajanlal Sharma) अयोध्या पहुंचकर रामलला का दर्शन पूजन कर रही है. उसी कड़ी में सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अपनी कैबिनेट के साथ अयोध्या पहुंचे और रामलला का दर्शन पूजन किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व राजस्थान विधानसभा के स्पीकर वासुदेव ददलानी ने कहा कि हम लोग सौभाग्यशाली हैं कि आज रामलाल का दर्शन पूजन कर रहे हैं. इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मन आज प्रसन्न हो गया. इस अयोध्या नगरी में आकर मन प्रसन्न हो गया है. इससे पहले जब कभी भी दर्शन किए थे तो टेंट में किए थे और अब भव्य और दिव्य मंदिर में दर्शन हो रहे हैं. अपने आप को सौभाग्यशाली मान रहा हूं कितना बड़ा काम हुआ है. अब रामलला का दर्शन भव्य और दिव्य मंदिर में कर पाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद और साधुवाद.

राजस्थान के मुख्यमंत्री बोले, प्रभु राम जो करेंगे अच्छा करेंगे : राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राम हमारे रोम-रोम में बसते हैं, राम हमारे आस्था के केंद्र हैं. लोकसभा चुनाव पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जगह राम की महिमा है, भगवान राम जो करेंगे अच्छा करेंगे. वहीं, राजस्थान विधानसभा के स्पीकर वासुदेव ददलानी ने कहा कि आज अयोध्या आकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. जो हम बरसों से आंदोलन करते थे हमने जो ईंटों का पूजन किया था वह साकार हुआ और प्रत्यक्ष अब दर्शन करने का अवसर मिला है. राजस्थान सरकार व सबको मैं अपनी तरफ से बहुत-बहुत बधाई देता हूं. राजस्थान अयोध्या का रिश्ता बहुत पुराना है. सनातन और संस्कृति में इसका उल्लेख है. राजस्थान की वीर भूमि से राम जी का पुराना नाता रहा है, यह केवल मंदिर ही नहीं है, विश्व का सबसे बड़ा सांस्कृतिक केंद्र बनने जा रहा है. सारा विश्व इससे आध्यात्मिक चेतना भी लेगा. इस मंदिर में सिर्फ हिंदू नहीं विश्व के सभी धर्म के लोग यहां आकर प्रेरणा लेंगे. भारत को जल्द ही पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्वगुरु का दर्जा मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर सीएम योगी ने की भगवान शिव की पूजा, रामनगरी अयोध्या के साथ शिवमय हुई यूपी

यह भी पढ़ें : अयोध्या में राम जन्मोत्सव पर जुटेंगे लाखों श्रद्धालु; सुरक्षा-सुविधाओं पर प्रशासन और ट्रस्ट ने शुरू किया मंथन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.