ETV Bharat / state

पीएम मोदी की रेलवे को सौगात; कल मिलेगी 554 रेलवे स्टेशनों के री-डेवलपमेंट, 1 हजार 500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 25, 2024, 9:03 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

PM Modi Gift to Railway: पीएम मोदी सोमवार को उत्तर मध्य रेलवे के विकास कार्यों का ऑनलाइन शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोमवार की दोपहर साढ़े 12 बजे करोड़ों की विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

प्रयागराज मंडल के डीआरएम हिमांशु बडोनी ने विस्तार के कार्यक्रम की जानकारी दी.

प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को रेलवे की देश भर में चल रही 2 हजार से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी प्रयागराज में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल मोड में ऑनलाइन शामिल होंगे. जबकि स्थानीय स्तर पर सांसद विधायक और रेलवे के अधिकारी शामिल होंगे.

पीएम मोदी के कार्यकाल में भारतीय रेल लगातार उन्नति की राह पर चल रही है. पीएम नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से निरन्तर विकास कार्य करते हुए रेलवे की क्षमताओं का विस्तार किया जा रहा है. इसी कार्यकाल में जहां रेलवे ने सेमी हाईस्पीड ट्रेनों को चलाकर भारतीय रेलवे की क्षमता को बढ़ाया है.

Railway
Railway

वहीं, मेक इन इंडिया के तहत वंदे भारत ट्रेन ने भी 5 साल का सफर पूरा कर लिया है. खासतौर पर पीएम मोदी रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर को और अधिक मजबूत बनाने पर लगातार बल दे रहे हैं. जिसको लेकर देश भर में अमृत भारत स्टेशनों की परियोजनाओं पर तेजी से काम किया जा रहा है.

पीएम मोदी इनफॉरमेशन, एजुकेशन और कम्युनिकेशन मुहिम के तहत 26 फरवरी को भारतीय रेल को बड़ी सौगात देने वाले हैं. वो ऑनलाइन मोड में इन दिनों देश भर में चल रही 2 हजार से अधिक रेलवे की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

Railway
Railway

जिसमें विशेष रूप से अमृत योजना के तहत बने स्टेशन और आरओबी व आरयूबी शामिल हैं. पीएम मोदी अमृत स्टेशन योजना के तहत करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास वर्चुअली करेंगे.

इसके तहत पूरे देश के अलग अलग हिस्से के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 1 हजार 500 करोड़ से बने ओवर ब्रिज व अंडरपास का शिलान्यास व उद्घाटन होगा. उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के डीआरएम हिमांशु बडोनी के बताया कि पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोमवार की दोपहर साढ़े 12 बजे करोड़ों की विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

Railway
Railway

प्रयागराज मंडल के डीआरएम हिमांशु बडोनी ने बताया कि पीएम मोदी कार्यक्रम में दोपहर साढ़े बारह बजे जुड़ेंगे. लेकिन स्थानीय स्तर पर यह कार्यक्रम सुबह पौने 11 बजे से ही शुरू हो जाएगा. जिस कार्यक्रम में जिले के स्थानीय जन प्रतिनिधि और शहर के गणमान्य नागरिक भी शामिल होंगे.

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी प्रयागराज मंडल के 10 अमृत स्टेशनों का भी शिलान्यास करेंगे. जिसमें प्रयागराज मंडल के सोनभद्र, चुनार, मिर्जापुर, कानपुर अनवरगंज, गोविंदपुरी शिकोहाबाद, फर्रुखाबाद मैनपुरी और खुर्जा जिले के स्टेशन शामिल हैं. इसके अलावा प्रयागराज मंडल को 65 आरओबी व आरयूबी की भी सौगात पीएम मोदी देंगे.

ये भी पढ़ेंः रेलवे के लिए 26 को पीएम मोदी करेंगे बड़ा ऐलान; पूर्वांचल को मिलेगी खास सौगात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.