ETV Bharat / state

रेलवे के लिए 26 को पीएम मोदी करेंगे बड़ा ऐलान; पूर्वांचल को मिलेगी खास सौगात

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 25, 2024, 8:13 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Railway News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने मऊ में ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा के एक और प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

लखनऊ: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मऊ में हो रहे विकास को और रफ्तार देते हुए ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा के एक और प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय रेल मंत्री ने इन्दारा जंक्शन/यार्ड, LC-4 रोड पर उपरगामी पुल (ROB) निर्माण के लिए 64.75 करोड़ रुपये की धनराशि की मंजूरी दी है.

इस पर कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने रेलमंत्री आश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया. उन्होंने मऊ के साथ ही पूर्वांचल की जनता को भी बधाई दी है. कहा कि प्रधानमंत्री 26 फरवरी को मऊ के विकास का स्टेशन, आरओबी, आरयूबी का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे.

Ashwini Vaishnav
Ashwini Vaishnav

इन योजनाओं का होगा लोकार्पण व शिलान्यास

  • अमृत स्टेशन के अन्तर्गत मऊ स्टेशन के पुनर्विकास कार्यो का शिलान्यास
  • एल.एच.एस. संख्या 02 (मऊ पनियरा मार्ग)
  • एल.एच.एस. संख्या 04 (लाइनपुर मार्ग)
  • एल.एच.एस. संख्या-08 (तहीयाव मार्ग)
  • एल.एच.एस. संख्या-09 (कल्याणपुर मार्ग)
  • एल.एच.एस. संख्या-10 (पिद्रवल मार्ग)
  • एल.एच.एस. संख्या-12 (मझवारा मोड़)
  • एल.एच.एस. संख्या-12A (सीताकुण्ड घोसी मार्ग)
  • एल.एच.एस. संख्या-15 (बड़ागाव रोड)
  • एल.एच.एस. संख्या 16 (चीनीमिल रोड)
  • एल.एच.एस. संख्या 19 (थानिदास (अमिला) रोड)
  • एल.एच.एस. संख्या 22 (अहिरानी रोड)

उत्तर प्रदेश में रेल बुनियादी ढांचे को उन्नत करने के लिए वर्तमान में 1,91,813 करोड़ रुपये की 5,811 से अधिक रेल परियोजनाए प्रगति पर हैं. इस वर्ष के बजट में उत्तर प्रदेश को 19,575 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड आवंटन किया गया है.

Ashwini Vaishnav
Ashwini Vaishnav

इसके अन्तर्गत 157 स्टेशनों को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशनों के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी को 525 अमृत स्टेशनों का शिलान्यास और 1500 आरओबी/ आरयूबी का शिलान्यास/लोकार्पण करेंगे. नगर विकास एवं उर्जा मंत्री 26 फरवरी को मऊ जिले के अंतर्गत विभिन्न स्टेशन, आरओबी, आरयूबी के शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे.

ये भी पढ़ेंः 21 एस्केलेटर-26 लिफ्ट, AC कैंपस: एयरपोर्ट जैसी फील देगा ये रेलवे स्टेशन; अटल जी का ड्रीम था, मोदी करेंगे उद्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.