ETV Bharat / state

गुरुग्राम पुलिस का अपराधियों पर शिकंजा, 6 घंटे में 139 आरोपियों को किया गिरफ्तार - Operation Aakraman in Gurugram

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 31, 2024, 9:44 PM IST

Operation Aakraman in Gurugram
Operation Aakraman in Gurugram

Operation Aakraman in Gurugram: हरियाणा में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने विशेष अभियान चलाया. ऑपरेशन आक्रमण के तहत पुलिस ने विभिन्न मामलों में शामिल करीब 139 आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है.

गुरुग्राम: हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 139 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में गांजा और शराब बरामद की गई है. अभियान के तहत अपराधियों को पकड़ने के लिए 187 पुलिस टीमों का गठन किया गया था. जिसमें विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Operation Aakraman in Gurugram
Operation Aakraman in Gurugram

विशेष अभियान 'ऑपरेशन आक्रमण' के तहत 852 पुलिस कर्मियों की 187 टीमों ने रविवार सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक एक ही समय पर एकजुट होकर विभिन्न स्थानों पर इस अभियान को चलाया. अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए 22 उद्घोषित आरोपियों समेत विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय कुल 139 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है. जिनके खिलाफ संबंधित थानों में 85 केस दर्ज किए गए हैं.

वहीं, ऑपरेशन आक्रमण के तहत गुरुग्राम पुलिस द्वारा 5 हजार के इनामी आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. जबकि डकैती के 2 मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. तो वहीं, दो गुमशुदा लड़कियों को भी बरामद किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब (1584.25 बोतलें देशी शराब, 241.75 बोतल अंग्रेजी शराब व 145 बोतल बियर), 1.780 किलोग्राम गांजा, 258530 रुपयों की नगदी व 3 देशी कट्टे बरामद किए गए. इस दौरान गलत लेन में ड्राइव करने वाले 964 वाहन चालकों/मालिकों के चालान भी किए गए.

Operation Aakraman in Gurugram
Operation Aakraman in Gurugram

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि लोग कानून की पालना करें और किसी भी प्रकार के अपराध व अपराधी की जानकारी होने पर उसकी सूचना तुरंत किसी भी माध्यम से पुलिस को जरूर दें. ताकि पुलिस आरोपियों को कम समय में काबू कर सके.

ये भी पढ़ें: पहले पति ने टीचर पत्नी पर बोला जानलेवा हमला, मामला दर्ज होने पर आरोपी ने कर ली खुदकुशी

ये भी पढ़ें: अंबाला में पत्नी का टॉर्चर, पति को वाइपर के डंडे से पीटा, मोबाइल में कैद हुई घटना - Ambala Wife Beats Husband

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.