ETV Bharat / state

मोतिहारी में नामांकन पर रोक लगाने से भड़का NSUI, इंटर के छात्रों ने कॉलेज गेट पर किया प्रदर्शन

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 19, 2024, 7:20 PM IST

Ban On Enrollment In Motihari: मोतिहारी के डिग्री कॉलेज में नामांकित इंटर के विद्यार्थियों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. डिग्री कॉलेज में नामांकित इंटर के वैसे विद्यार्थी जो ग्यारहवीं की परीक्षा दे चुके हैं. उनके मोबाइल पर अब प्लस टू विद्यालय में नामांकन कराने का मैसेज आ रहा है. जिस कारण इंटर में नामांकित विद्यार्थियों में आक्रोश है. पढ़ें, पूरी खबर.

Students angry in Motihari
Students angry in Motihari

मोतिहारी में छात्रों का प्रदर्शन

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में शिक्षा विभाग के फरमान के खिलाफ डिग्री कॉलेज में नामांकित इंटर के विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया. एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी एसएनएस कॉलेज के विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के गेट पर अपना विरोध जताया और नारेबाजी की और प्रदर्शन किया.

मोतिहारी में छात्रों का प्रदर्शन: दरअसल, सरकार ने डिग्री कॉलेज में इंटर के नामांकन पर रोक लगा दी है, लेकिन सरकार के आदेश के पूर्व इंटरमीडिएट के 2023-25 बैच में हजारों छात्रों ने विभिन्न डिग्री कॉलेज में नामांकन कराया है और ग्यारहवीं की परीक्षा भी दे दी है. उन छात्रों को सरकार के तरफ से मैसेज आ रहा है कि वे अपना नामांकन प्लस टू में करा लें. उनका बारहवीं का फाइनल परीक्षा उनके डिग्री कॉलेज में नहीं होगा. जिस कारण इंटर में नामांकित विद्यार्थियों में आक्रोश है.

मोतिहारी में छात्रों ने कॉलेज गेट पर किया प्रदर्शन
मोतिहारी में छात्रों ने कॉलेज गेट पर किया प्रदर्शन

शिक्षा विभाग छात्रों को भेज रहा मैसेज: एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि ड्रिग्री कॉलेज में ग्यारहवीं में नामांकित विद्यार्थियों के मोबाइल पर बिहार सरकार के तरफ से मैसेज भेजा जा रहा है. मैसेज में कहा गया है कि डिग्री कॉलेज में ग्यारहवीं में नामांकित विद्यार्थियों का बारहवीं फाइनल कॉलेज से नहीं होगा. वे अपना नाम किसी प्लस टू स्कूल में करा लें. जिसके विरोध में हमलोग प्रदर्शन कर रहे हैं.

"हमलोगों का मांग है कि जिन विद्यार्थियों का कॉलेज में नामांकन हो गया है. उनके बारहवीं की परीक्षा कॉलेज से ही लिया जाए, क्योंकि छात्रों को फिर से नामांकन में परेशानी होगी और उनका पढ़ाई बाधित होगी. इससे छात्रों को काफी नुकसान होगा." - आशीष कुमार, जिलाध्यक्ष, एनएसयूआई

ये भी पढ़ें

मोतिहारी में छात्रवृति नहीं मिलने पर आक्रोशित हुए छात्र, सड़क जाम कर की आगजनी

बिजली नहीं आती तो भोजन और प्यास से बिलबिलाते हैं मासूम, गया के इस स्कूल में बच्चों की सुनिये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.