ETV Bharat / state

नेशनल फेडरेशन सीनियर कप में हरियाणा के पहलवानों का रहा जलवा, जाने किसने जीते कितने मेडल - National Federation Senior Cup

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 9:05 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

वाराणसी में हुए तीन दिवसीय नेशनल फेडरेशन कप सीनियर (National Federation Senior Cup) टूर्नामेंट में हरियाणा के पहलवानों का जलवा रहा. ग्रीकोरोमन मुकाबले में हरियाणा की टीम 172 अंक अर्जित कर चैंपियन बनी. वहीं 135 अंक पाकर दिल्ली की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया.

वाराणसी में नेशनल फेडरेशन कप सीनियर टूर्नामेंट.

वाराणसी : वाराणसी में नेशनल फेडरेशन कप सीनियर टूर्नामेंट में हरियाणा ने बाजी मारी है. प्रतियोगिता के तीसरे व अंतिम दिन शुक्रवार को हरियाणा के पहलवान छाए रहे. पुरुषों के ग्रीकोरोमन मुकाबले में हरियाणा की टीम सबसे अधिक 172 अंक अर्जित कर चैंपियन बनी. 135 अंक लेकर दिल्ली की टीम दूसरे स्थान पर रही. जबकि 111 अंकों के साथ राजस्थान की टीम तीसरे स्थान पर रही. इसके पहले गुरुवार को वूमेंस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की महिला टीम ने अपना जलवा दिखाया था.

पहले दिन फ्री स्टाइल कुश्ती में भी अलग-अलग पहलवानों ने गोल्ड मेडल झटके थे. बहरहाल उत्तर प्रदेश में पहली बार हुए तीन दिवसीय आयोजन से खिलाड़ियों को एक नया जोश और आयाम मिला है. भारतीय कुश्ती संघ की पहल पर श्री सर्वेश्वरी समूह (अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम) द्वारा आयोजित बीएचयू के महाराज विभूति नारायण सिंह एंफीथिएटर ग्राउंड के इनडोर हाल में चल रही नेशनल फेडरेशन कप (सीनियर) 2024 का समापन शुक्रवार को हो गया.

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह बबलू का अध्यक्ष पद पर निर्वाचन के बाद पहला फ़ेडरेशन कप (सीनियर) के सफल आयोजन के उपरांत वाराणसी कुश्ती संघ की ओर से कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव सिंह रानू ने माल्यार्पण व गदा भेंटकर सम्मानित किया. साथ ही अगला नेशनल कराने के लिए उपस्थित लोगों के बीच ध्वनिमति से प्रस्ताव किया.

बीएचयू एंफीथिएटर ग्राउंड के इनडोर हाल में शुक्रवार को संपन्न हुई तीन दिवसीय फेडरेशन कप सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता के पुरुषों के ग्रीकोरोमन के 55 किलोग्राम भार वर्ग में दिल्ली के संजीव को स्वर्ण, हरियाणा के मनीष को रजत, छत्तीसगढ़ के मनु और झारखंड के अंजित कुमार को कांस्य पदक प्राप्त हुआ. 60 किलो भार वर्ग में दिल्ली के चेतन ने स्वर्ण, यूपी के अजित कुमार ने रजत, छत्तीसगढ़ के अभिषेक व हरियाणा के मोहित ने कांस्य पदक पर अपना नाम लिखाया.

वहीं 63 किलोग्राम भार वर्ग में महाराष्ट्र के प्रवीण को स्वर्ण पदक हासिल हुआ. हरियाणा के सनी को रजत एवं राजस्थान के देशराज व मध्य प्रदेश के हरिओम को कांस्य पदक हासिल हुआ. 67 किलो भार वर्ग के स्वर्ण पदक पर महाराष्ट्र के गोंविदा ने जीता. यूपी के भोलू यादव को रजत पदक मिला. दिल्ली के दीपक व हरियाणा के हिमांशु को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. 72 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा के अजय डागर ने स्वर्ण, राजस्थान के जगमाल सिंह ने रजत एवं चंडीगढ़ के अनिल और छत्तीसगढ़ के अनीस ने कांस्य पदक अपने नाम किया. 77 किलो भार वर्ग में रवि कुमार को स्वर्ण, सतेंद्र को रजत व परमानंद व छागन मीणा को कांस्य पदक हासिल हुआ.

इसके अलावा 82 किलो भार वर्ग में हरियाणा के हरदीप ने स्वर्ण पदक जीता. झारखंड के अमित को रजत पदक मिला. राजस्थान के भूपेंद्र व कर्नाटक के प्रवीण को कांस्य पदक मिला. 87 किलो भार वर्ग में हरियाणा के अजय को स्वर्ण, चंडीगढ़ के इंद्रजीत को रजत एवं कर्नाटक के आदित्य व महाराष्ट्र के दर्शन को कांस्य पदक प्राप्त हुआ. 97 किलो भार वर्ग में हरियाणा के सोनू ने स्वर्ण पदक जीता. दिल्ली के विजेंदर ने रजत, बिहार के शुभम व चंडीगढ़ के रितिक ने कांस्य पदक जीता. 130 किलोग्राम भार वर्ग में दिल्ली के सोनू ने स्वर्ण पदक जीता. यूपी के यतिंद्र को रजत एवं मध्य प्रदेश के मो. मुशीर और चंडीगढ़ के आशीष को कांस्य पदक हासिल हुआ.

यह भी पढ़ें : वाराणसी में कुश्ती का नेशनल फेडरेशन कप: पहली बार चुने गए एथलीट कमीशन के सदस्य, 25 राज्यों के 500 खिलाड़ी हुए शामिल - National Federation Cup In VARANASI

यह भी पढ़ें : ओलंपिक क्वालीफायर्स और एशियाई चैम्पियनशिप के लिए 10-11 मार्च को होगा कुश्ती चयन ट्रायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.