ETV Bharat / state

पांच सालों में दोगुनी हुई बीजेपी सांसद अजय भट्ट की संपत्ति, पत्नी भी हुई 'मालामाल', सोने चांदी से भी भरे 'भंडार' - MP Ajay Bhatt Assets

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 28, 2024, 6:24 PM IST

Updated : Mar 28, 2024, 7:54 PM IST

BJP Candidate Ajay Bhatt Assets लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने तीन लोकसभा सीट पर मौजूदा सांसदों पर भरोसा जताते हुए एक फिर से उन्हें प्रत्याशी घोषित किया है. जिसके तहत नैनीताल, टिहरी और अल्मोड़ा सीट पर सिटिंग सांसद को कैंडिडेट बनाया गया है. ऐसे में पिछले 5 सालों के दौरान नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट का कैसा रहा कार्यकाल, इन 5 सालों के दौरान कितनी धन संपत्तियां इन्होंने की अर्जित, इसकी पूरी जानकारी से आपको रूबरू करवाते हैं...

BJP Candidate Ajay Bhatt
अजय भट्ट की संपत्ति

देहरादून: किसी भी चुनाव के दौरान नामांकन भरने वाले प्रत्याशी को अपने वित्तीय स्थिति का पूरा ब्यौरा देना होता है. ताकि, प्रत्याशियों के पास कितनी जमीन जायदाद है, इसकी जानकारी मिल सके. ऐसे में नामांकन पत्र के साथ ही शपथ पत्र भी प्रत्याशियों की ओर से दाखिल किया जाता है. जिनमें उनके पास मौजूद चल और अचल संपत्तियों की जानकारी दी जाती है. ताकि, प्रत्याशियों के पास मौजूद संपत्तियों का दुरुपयोग चुनाव के दौरान न किया जा सके. इसी कड़ी में आज सांसद अजय भट्ट की संपत्तियों के बारे में जानकारी देते हैं.

BJP Candidate Ajay Bhatt
अजय भट्ट के नामांकम में सीएम धामी (फोटो- X@AjaybhattBJP4UK)

सांसद बनने के बाद अजय भट्ट और उनकी पत्नी की आय में हुआ इजाफा: साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान पहली बार नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अजय भट्ट सांसद बने. इसके बाद फिर बीजेपी ने अजय भट्ट पर भरोसा जताते हुए नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से ही प्रत्याशी बनाया है, जिस पर भट्ट ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है.

BJP Candidate Ajay Bhatt Assets
अजय भट्ट की संपत्ति, सोर्स- शपथ पत्र हलफनामा

लोकसभा चुनाव 2019 में अजय भट्ट की ओर जमा किए गए शपथ पत्र के अनुसार वित्तीय वर्ष 2017-18 में 2,46,639 रुपए की आय पर आईटीआर भरा था. जबकि, उनकी पत्नी पुष्पा भट्ट ने 3,63,838 रुपए आय पर आईटीआर भरा था, लेकिन साल 2024 में सांसद और बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने 11,94,040 रुपए की आय दिखाई है. जबकि, उनकी पत्नी पुष्पा भट्ट ने 9,86,880 रुपए की आय दिखाई है.

BJP Candidate Ajay Bhatt
बेतालघाट में अजय भट्ट की रैली (फोटो- X@pushkardhami)

सांसद अजय भट्ट और उनकी पत्नी की संपत्ति बढ़ी: साल 2019 में अजय भट्ट के पास कुल चल संपत्ति 69,98,359 रुपए की और अचल संपत्ति 9 लाख रुपए (बाजार मूल्य) थी. साथ ही उनकी पत्नी के पास चल संपत्ति 86,56,789 रुपए और अचल संपत्ति 25,04,581 रुपए की (बाजार मूल्य) थी, लेकिन पिछले पांच सालों में भट्ट और उनकी पत्नी की संपत्ति में बड़ा इजाफा हुआ है.

BJP Candidate Ajay Bhatt Assets
अजय भट्ट की आय और संपत्ति, सोर्स- शपथ पत्र हलफनामा

वहीं, साल 2024 में जमा किए गए शपथ पत्र के अनुसार, सांसद अजय भट्ट के पास कुल चल संपत्ति 98,05,377 रुपए की और अचल संपत्ति 20 लाख रुपए (बाजार मूल्य) है. साथ ही उनकी पत्नी के पास चल संपत्ति 1 करोड़ 2 लाख 19 हजार 811 रुपए और अचल संपत्ति 2 करोड़ 60 लाख 50 हजार रुपए की (बाजार मूल्य) है. हालांकि, अजय भट्ट की पत्नी पर करीब 14 लाख रुपए का लोन और अन्य व्यक्ति को 5 लाख रुपए देयता है.

BJP Candidate Ajay Bhatt Assets
सांसद अजय भट्ट की संपत्ति, सोर्स- शपथ पत्र हलफनामा

सांसद बनने के एक साल बाद ही अजय भट्ट की पत्नी ने बनाई करीब डेढ़ करोड़ की प्रॉपर्टी: अजय भट्ट की ओर से भरे गए शपथ पत्र के अनुसार, साल 2019 में अजय भट्ट के आय का साधन पेंशन था. जबकि, उनकी पत्नी के आय का साधन अधिवक्ता था, लेकिन 2024 में अजय भट्ट के आय का साधन वेतन है. जबकि, पत्नी के आय का साधन अधिवक्ता के साथ कृषि हो गया है.

खास बात ये है कि अजय भट्ट के सांसद बनने के एक साल के बाद ही अजय भट्ट की पत्नी ने 2 जुलाई 2020 को देहरादून में 1 करोड़ 10 लाख 31 हजार रुपए का 243.494 स्क्वायर मीटर का एक फ्लैट लिया था. इसके कुछ महीने बाद ही 22 अक्टूबर 2020 को अल्मोड़ा में 45 लाख 2 हजार 700 रुपए मूल्य की 3.568 हेक्टेयर कृषि भूमि खरीदी थी. जबकि, वित्तीय वर्ष 2017-18 भट्ट और उनकी पत्नी की आय करीब 11 लाख रुपए थी.

BJP Candidate Ajay Bhatt Assets
सांसद अजय भट्ट के परिवार के पास जेवरात, सोर्स- शपथ पत्र हलफनामा

पांच सालों में नहीं बढ़े भट्ट परिवार के सोने-चांदी के दाम: साल 2019 में अजय भट्ट के पास 94.8 ग्राम सोना था, जिसका मूल्य 2,98,618 रुपए था. जबकि, 2.8 किलो चांदी था, जिसका मूल्य 1,16,382 रुपए था. साथ ही उनकी पत्नी के पास 587 ग्राम सोना था, जिसका मूल्य 18 लाख 50 हजार रुपए था. साथ ही 1.25 किलो चांदी जिसका मूल्य 51 हजार 956 रुपए था. साल 2024 में नामांकन के दौरान अजय भट्ट की ओर से भरे गए शपथ पत्र के अनुसार, वर्तमान समय में उनके पास 104.80 ग्राम सोना है.

सोने के कीमत 3 लाख 50 हजार 118 रुपए और 2.8 किलो चांदी जिसकी कीमत 1 लाख 16 हजार 382 रुपए बताया गया है. साथ ही उनकी पत्नी के पास 603.50 ग्राम सोना, जिसकी कीमत 19 लाख 36 हजार 500 रुपए था. इसके अलावा 1.25 किलो चांदी है, जिसका मूल्य 51 हजार 956 रुपए बताया गया है. जबकि, पिछले पांच सालों में सोने और चांदी की कीमतों में दोगुना इजाफा हो चुका है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Mar 28, 2024, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.