ETV Bharat / state

6 लोकसभा सीटों पर रायशुमारी, बीजेपी चुनाव समिति में छिंदवाड़ा पर जोर, शिवराज सिंह का नाम सुझाया गया

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 8, 2024, 12:20 PM IST

BJP Election Committee Meeting: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में 6 लोकसभा सीटों पर रायशुमारी की गई. कांग्रेस की एकमात्र सीट छिंदवाड़ा पर शिवराज सिंह का नाम सुझाया गया.

Shivraj contest election Chhindwara
बीजेपी समिति में छिंदवाड़ा पर जोर

भोपाल। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की चुनाव समिति की बैठक आयोजित हुई. जिसमें 6 लोकसभा एवं 5 राज्यसभा की सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया गया. बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, सह-प्रभारी सतीश उपाध्याय, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भूपेन्द्र सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे.

लोकसभा की 6 सीटों पर रायशुमारी

बैठक में विगत दिनों लोकसभा की 6 सीटों के लिए नियुक्त आर्जवर ने अपनी-अपनी रिपोर्ट बुधवार को पार्टी नेतृत्व को सौंप दी है. इन सभी सीटों पर कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद पार्टी को तीन नामों की सूची सौंपी है. अब इस सूची को दिल्ली में 17, 18 फरवरी को होने केंद्रीय चुनाव समिति में नाम को लेकर चर्चा होगी. रायशुमारी में मिले नाम और क्षेत्र के लिहाज से इन छह सीटों पर 3-3 नामों का पैनल बनाकर केंद्रीय नेतृत्व को भेजे जाएंगे. भाजपा इस सप्ताह केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद आधा दर्जन उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने की तैयारी में है.

राज्यसभा की पांच सीटों को लेकर भी चर्चा

इन सीटों पर भी जो नाम सामने आ रहे हैं उसमें जयभान सिंह पवैया, लाल सिंह आर्य, नरोत्तम मिश्रा, उमाशंकर गुप्ता, विनोद गोटिया के नाम प्रमुख हैं. जयभान सिंह पवैया का नाम सबसे मजबूत दावेदार के रूप में सामने आ रहा है. ग्वालियर से सांसद रहे पवैया राम मंदिर आंदोलन में काफी सक्रिय रहे हैं, उनकी छवि हिंदूवादी नेता की है, वे राजपूत समाज से आते हैं. ऐसे में उन्हें राज्यसभा भेज का पार्टी राम मंदिर आंदोलन से जुड़े लोगों को खुश कर सकती है. दूसरी तरफ पवैया का नाम लोकसभा चुनाव के लिए ग्वालियर से भी चल रहा है.

नरोत्तम मिश्रा भाजपा का बड़ा ब्राह्मण चेहरा

इसके अलावा दूसरा नाम नरोत्तम मिश्रा का है. नरोत्तम मिश्रा प्रदेश में भाजपा का बड़ा ब्राह्मण चेहरा माने जाते हैं. विधानसभा चुनाव में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था. अब पार्टी उन्हें राज्यसभा भेज कर ब्राह्मण वर्ग को साधने की कोशिश कर सकती है. नरोत्तम के दिल्ली में आला नेताओं से सम्पर्क भी बेहतर बताए जाते हैं. शिवराज सिंह सरकार में उनकी हैसियत नंबर दो की थी. हालांकि उनका नाम रायशुमारी में मुरैना सीट से भी आया है. इसी तरह विधानसभा चुनाव में हार का सामना कर चुके लाल सिंह आर्य का नाम जातिगत समीकरणों की वजह से लिया जा रहा है. वे अभी पार्टी के अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. लाल सिंह से जुड़े सूत्रों की माने तो वे इस बार भिंड लोकसभा सीट से भी दावेदारी जता रहे हैं. दलित वर्ग के लिए आरक्षित इस सीट से अभी संध्या राय सांसद हैं.

उमाशंकर गुप्ता ने पेश की दावेदारी

विनोद गोटिया महाकौशल से वास्ता रखते हैं, वे अभी पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष हैं. पार्टी एक बार उन्हें राज्यसभा चुनाव लड़ा चुकी है. इसके अलावा उमाशंकर गुप्ता का नाम भी चर्चाओं में है. उमाशंकर गुप्ता वैश्य समाज से आते हैं. वह विधान सभा चुनाव में भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधान सभा से टिकट के दावेदार भी थे लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. अब उन्होंने भी राज्यसभा के लिए दावेदारी की है.

रायशुमारी में लोकसभा के लिए लिफाफे में नाम
मुरैना- स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर, डॉ.नरोत्तम मिश्रा एवं बृजराज सिंह चौहान
दमोह- मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, राहुल सिंह लोधी, प्रद्युम्न सिंह लोधी.
सीधी- रीति पाठक, शरतेन्दु तिवारी और रामलल्लू वैश्य.
जबलपुर- मंत्री राकेश सिंह, सुशील तिवारी.
होशंगाबाद- दर्शन सिंह चौधरी, संतोष पारिक, माया नारोलिया, रामपाल सिंह, विजयपाल.
छिंदवाड़ा- शिवराज सिंह, बंटी साहू, नत्थन शाह, मोनिका बट्टी.

Also Read:

नकुल को लुभाने छिंदवाड़ा में नए फॉर्मूले की कवायद

भाजपा हाईकमान ने छिंदवाड़ा सहित प्रदेश की सभी 29 सीटों पर कमल खिलाने के लिए इस बार नई रणनीति पर काम शुरू किया है. बताया जाता है कि छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुल नाथ के सामने किसी बीजेपी के बड़े नेता को उतारा जा सकता है. चुनाव समिति की बैठक में छिंदवाड़ा सीट को लेकर चर्चा हुई जिसमें बताया गया कि फिलहाल इस सीट पर ऐसा कैंडिडेट उतरना होगा जो कमलनाथ के गढ़ को ध्वस्त कर सके. कैलाश विजयवर्ग ने सुझाव दिया कि इसके लिए शिवराज सिंह चौहान से बेहतर चेहरा और कोई नहीं हो सकता. हालांकि बाकी सदस्यों ने शिवराज के नाम पर चुप्पी साध ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.