ETV Bharat / state

केजरीवाल ने सिसोदिया को किया सैल्यूट, बताया- देशभर में मुफ्त शिक्षा और बिजली देने का प्लान

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 26, 2024, 3:16 PM IST

Updated : Feb 26, 2024, 3:24 PM IST

Motion of thanks on LG's address: दिल्ली विधानसभा में एलजी के अभिभाषण पर सोमवार को धन्यवाद प्रस्ताव पास हुआ. इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने देश भर में मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली मुहैया कराने को लेकर अपना वक्तव्य रखा.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सोमवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा 15 फरवरी को दिए गए अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया गया. सदन में मंत्री गोपाल राय ने यह प्रस्ताव पेश किया जिस पर करीब 1 घंटे की चर्चा हुई. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने अपनी बात रखी और अंत में ध्वनिमत से यह प्रस्ताव पास हो गया.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चर्चा के अंत में अपना वक्तव्य रखा. जिसमें उन्होंने दिल्ली और पंजाब मॉडल का जिक्र करते हुए कहा कि जब दोनों ही राज्य में लोगों को मुफ्त बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली दी जा सकती है तो यह पूरे देश में भी संभव है. उन्होंने इन तीन क्षेत्रों में कुल 11.50 लाख करोड़ रुपये से मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं और फ्री बिजली देने का प्लान बताया.

मनीष सिसोदिया को सैल्यूट देकर किया यादः धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अंत में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं आज छोटे भाई मनीष सिसोदिया को इस सदन में याद करना चाहूंगा. देश के लिए उन्होंने बहुत बड़ा काम किया है. केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया के जेल में होने का हम दुख नहीं मनाएंगे. हमें उन पर गर्व है. 75 साल में जो सरकार कुछ नहीं कर पाई शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने वह काम किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा, "उन्होंने (मनीष सिसोदिया) वो किया जो कोई सरकार नहीं कर सकी. इतिहास गवाह है कि जब-जब ऐसे लोग आकर सिस्टम को चुनौती देते हैं, उनके साथ ऐसा अन्याय होता है."

अभिभाषण के दौरान बीजेपी विधायकों के व्यवहार की कि निंदाः केजरीवाल बोले उपराज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में मर्यादा बनाए रखना जरूरी है. आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ. इस बार और पिछली बार ऐसा हुआ था कि अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने काफी नारेबाजी की और विघ्न डाला. ये राजनीति में अच्छी बात नहीं है. इसकी वे इसकी निंदा करते हैं. उम्मीद करता हूं कि जो विपक्ष के साथी हैं, भविष्य के अंदर ऐसी हरकत नहीं करेंगे.

दिल्ली व पंजाब मॉडल से देश भर में मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली देने का प्लानः अपने संबोधन में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली व पंजाब मॉडल का जिक्र करते हुए कहा कि 75 सालों में इन दोनों राज्यों में कोई भी सरकार वह नहीं कर पाई जो चंद वर्षों में आम आदमी पार्टी की सरकार कर रही है. जब दिल्ली और पंजाब में ये हो सकता है तो देश भर में शिक्षा, स्वास्थ्य और 200 यूनिट बिजली सभी देशवासियों को दी जा सकती है.

5 लाख करोड़ खर्च कर 10 लाख सरकारी स्कूल हो सकते हैं ठीकः देश में 10 लाख सरकारी स्कूल हैं, जिनमें 17 करोड़ बच्चे पढ़ते हैं. 5 लाख करोड़ रुपये खर्च कर सभी स्कूलों को शानदार बनाया जा सकता है. 5 लाख करोड़ केंद्र सरकार के लिए कुछ नहीं है. एक-एक लाख करोड़ भी खर्च करें तो 5 साल में सभी सरकारी स्कूल शानदार बन सकते हैं. बेहतर शिक्षा व व्यवस्था कर इस देश से गरीबी दूर की जा सकती है, यह रामबाण तरीका है.

केंद्र की आयुष्मान भारत योजना फ्रॉडः केजरीवाल ने कहा कि आयुष्मान भारत सबसे बड़ा स्कैम है. आयुष्मान भारत योजना से 2.5 लाख वार्षिक आय वाले को एक कार्ड दिया जाता है. लेकिन दिल्ली में तो सभी अस्पतालों में इलाज पहले ही फ्री है. वह भी बिना किसी कैप के कोई कितने का भी इलाज करा लें. तभी पूर्वी दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में 80 फीसद मरीज यूपी से इलाज कराने आते हैं. यूपी में तो आयुष्मान भारत योजना लागू है, फिर लोग वहां से यहां क्यों आते हैं.

कैग की रिपोर्ट का ज़िक्र करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना का सितंबर 2018 से 2021 तक का जांच में ढेरों गड़बड़ी पाई गईं. 964 अस्पतालों की जांच में कैग ने पाया कि मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद भर्ती होने की तारीख का जिक्र है. देश भर में शानदार अस्पताल और क्लीनिक खोलने के लिए 5 लाख करोड़ रुपये चाहिए और इससे 140 करोड़ लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा दी जा सकती है.

देश मे पीक डिमांड से दोगुनी बिजली का उत्पादनः फ्री बिजली देने को लेकर केजरीवाल ने कहा कि देश के अंदर बिजली की कमी नहीं है. देश मे कुल उत्पादन 4 लाख मेगावाट है. देश में बिजली की पीक डिमांड 2 लाख मेगावाट है. देश भर के लोगों को दिल्ली की तर्ज़ पर 200 यूनिट प्रतिमाह बिजली मुफ्त दी जा सकती है. पूरे देश को 200 यूनिट बिजली देने के लिए 1.5 लाख करोड़ की सब्सिडी चाहिए. कुल 11.5 लाख करोड़ में 140 करोड़ लोगों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और मुफ्त बिजली मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: ईडी के सामने आज भी पेश नहीं हुए केजरीवाल, आप का आरोप- दबाव न बनाये मोदी सरकार

Last Updated :Feb 26, 2024, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.