ETV Bharat / state

'मोबाइल रिपेयर करता हूं कवर नहीं डालता', सुनते ही दुकानदार को बदमाशों ने धून दिया - Miscreants attack mobile shopkeeper

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 2:15 PM IST

Updated : May 27, 2024, 2:45 PM IST

मुरैना में बदमाशों ने मोबाइल रिपेयरिंग दुकान के संचालक पर डंडे से हमला कर दिया. विवाद मोबाइल के कवर को लेकर हुआ. जिसके बाद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

MISCREANTS ATTACK MOBILE SHOPKEEPER
मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर हंगामा (Etv Bharat)

मुरैना। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के छोटी बजरिया बाजार इलाके में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर बैठे दुकानदार के पास तीन युवक आए और मोबाइल में कवर लगाने को कहा. दुकानदार ने कहा कि रिपेयरिंग का काम करता हूं कवर नहीं है. इसी बात पर युवक ने दुकानदार पर डंडे से हमला बोल दिया घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके बाद स्टेशन रोड थाना पुलिस ने तीन युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है.

बदमाशों ने मोबाइल दुकान के संचालक को पीटा (Etv Bharat)

दुकानदार बोला-मोबाइल में कवर नहीं डालता, भड़के बदमाश

शहर के सुभाष नगर इलाके की बलदेव वाली गली में रहने वाले फरियादी 23 वर्षीय हिमांशू माहोर छोटी बजरिया मार्केट में अपनी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर बैठा हुआ था. तभी ग्राम पलपुरा का गुडुआ परमार अपने दो दोस्तों के साथ आया और कहने लगा कि मेरे मोबाइल मे कवर डाल दे. हिमांशु ने कहा कि मेरी दु‌कान मोबाइल रिपेयरिंग की है, मैं कवर नहीं डालता. इसी बात पर गुडुआ परमार और उसके साथियों ने गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट की और डंडे से हमला बोल दिया. मारपीट व हमले में हिमांशु को काफी चोटें आई हैं. घटना से छोटी बजरिया मार्केट में दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जाते-जाते आरोपी दुकानदार को जान से मारने की धमकी भी दे गए.

Also Read:

सरपंच के भाईयों ने पंच को घसीट-घसीटकर पीटा, रेल्वे पटरी पर छोड़ा, जानें फिर क्या हुआ - Sarpanch Brothers Beat Panch

शिवपुरी मेले में सीआरपीएफ जवान और उसके साथी से घेरकर मारपीट, मेले में मची भगदड़, सामने आया वीडियो - Shivpuri Mela Fight Video

नशेड़ियों की अब खैर नहीं, कटनी में शराबियों के लिए सिंघम बनी पुलिस, शहर में गूंजे सायरन - Police Action On Katni Drunkers

पुलिस ने 3 के खिलाफ किया केस दर्ज

स्टेशन रोड थाना पुलिस ने हिमांशु की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध गाली-गलौज, मारपीट एवं एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस मामले में CSP राकेश गुप्ता का कहना है कि ''छोटी बजरिया में एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर कुछ लड़कों ने दुकानदार के साथ मारपीट कर दी थी, जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है. स्टेशन रोड थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.''

Last Updated : May 27, 2024, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.