ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ वासियों को गर्मी में मिलेगा ठंडक का एहसास, मौसम में बदलाव की संभावना - Relief from heat in Chhattisgarh

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 6, 2024, 7:01 PM IST

Updated : Apr 7, 2024, 6:34 AM IST

छत्तीसगढ़ में अगले दो-तीन दिनों के दौरान लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. रायपुर मौसम विभाग की मानें तो 7 और 8 अप्रैल को प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. कई जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है.

RELIEF FROM HEAT IN CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ का मौसम

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मार्च महीने से ही गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. धीरे-धीरे गर्मी अब विकराल रूप धारण करते जा रही है. शुक्रवार को प्रदेश के कई शहरों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री से लेकर 41 डिग्री तक जा पहुंचा है. वहीं, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 7 अप्रैल से दो-तीन दिनों तक गर्मी से प्रदेशवासियों को थोड़ी राहत मिल सकती है.

तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट संभव: रायपुर मौसम विभाग की मानें तो 7 अप्रैल से लेकर आने वाले दो-तीन दिनों तक प्रदेश का मौसम बदल सकता है. मौसम बदलने की वजह से अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी. शुक्रवार को प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान रायपुर में 41.4 डिग्री दर्ज किया गया था.

छत्तीसगढ़ के मौसम का पूर्वानुमान: इस बारे में ईटीवी भारत को मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया कि, "पूर्व विदर्भ से अंदरुनी कर्नाटक और तमिलनाडु तक एक द्रोणिका बनी हुई है, जो कि समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे के दौरान बस्तर गरियाबंद के साथ ही एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश और अंधड़ चलने की संभावना है. इसके साथ ही 7 अप्रैल से अगले दो-तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और अंधड़ चलने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. मध्य छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर ओले गिरने की संभावना है."

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री था. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री था. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री था. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री था. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री था. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री था. दुर्ग का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री था. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया.

होली के बाद छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल, फिर होगी बारिश या चढ़ेगा पारा - Chhattisgarh Weather News
छत्तीसगढ़ में टूट सकता है गर्मी का रिकॉर्ड, अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही आसमान से बरसी आग, जानिए कैसे रखें खुद को कूल - Chhattisgarh Weather Report
गर्मी में त्वचा की देखभाल, ग्लोइंग स्किन के लिए अपनाएं ये टिप्स, चमक उठेगा चेहरा - How To Take Care Of Skin In Summer
Last Updated :Apr 7, 2024, 6:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.