ETV Bharat / state

जींद जेल में सर्च अभियान के दौरान मिले मोबाइल फोन और ड्रग्स, पांच के खिलाफ मामला दर्ज

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 1, 2024, 12:52 PM IST

Search operation in Jind Jail
Search operation in Jind Jail

Search operation in Jind Jail: जींद जेल में सर्च ऑपरेशन के दौरान 4 मोबाइल फोन, एक बैटरी, ईयर फोन लीड, डाटा केबल, 45 ग्राम गांजा पत्ती, 45 ग्राम चरस, पांच सर्जिकल ब्लेड, पांच ब्लेड कटर बरामद हुए. पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

जींद: हरियाणा की जींद जेल में सर्च अभियान चलाया गया. सर्च ऑपरेशन करने वाली टीम को जेल से चार मोबाइल, 5 सर्जिकल ब्लेड, 45 ग्राम गांजा पत्ती, 45 ग्राम चरस बरामद हुई है. ये सारा सामान पैकिंग कर जेल के अंदर फेंका गया था. जेल उपाधीक्षक की शिकायत पर सामान फेंकने वाले युवक समेत पांच बंदियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

जींद जेल से मोबाइल और ड्रग्स बरामद: बताया जा रहा है कि जेल प्रशासन को सूचना मिली थी कि जेल परिसर की रिहायशी कॉलोनी की तरफ से जींद जेल में कुछ सामान फेंका गया है. जिसके आधार पर जेल अधिकारियों ने जेल में सर्च अभियान चलाया. जेल की कैंटीन वाली दीवार के साथ उन्हें पैकिंग में कुछ चीजें दिखाई दी. जिसको खोलकर देखा गया, तो उसमे तीन विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन, एक बैटरी, ईयर फोन लीड, डाटा केबल, 45 ग्राम गांजा पत्ती, 45 ग्राम चरस, पांच सर्जिकल ब्लेड, पांच ब्लेड कटर बरामद हुए.

पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज: जेल से बरामद इस सामान के आसपास रामपाल, विकास, प्रदीप और विकास नाम के बंदी घूम रहे थे. जब इन बंदियों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि उनके कहने पर शीतलपुरी कॉलोनी निवासी मनजीत ने दीवार पार से जेल में सामान को फेंका था. जब बंदियों की तलाशी ली गई, तो रामपाल के पास से सिम तथा विकास के पास से मोबाइल सेट बरामद हुआ. जेल अधिकारियों ने बरामद सामान को कब्जे में ले लिया.

जींद जेल उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने बंदी रामपाल, विकास, प्रदीप, विकास तथा सामान फेंकने वाले मनजीत के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वीरवार को सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी रविंद्र ने बताया कि जेल उपाधीक्षक ने चार बंदियों समेत पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दी थी. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- पानीपत में अपहरण कर फिरौती, लूट और डकैती करने वाले गिरोह के 9 बदमाश गिरफ्तार, 3 वारदातों का खुलासा

ये भी पढ़ें- घोर कलयुग! बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर की मां की हत्या, फतेहाबाद महिला मर्डर में बड़ा खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.