ETV Bharat / state

मीनाक्षी लेखी की सीएम सुक्खू को नसीहत, कहा- महिलाओं से सीखें बजट बनाना, हम घर चलाना भी जानते हैं और सरकार चलाना भी - Meenakshi Lekhi Targets CM Sukhu

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 10:40 PM IST

Updated : May 6, 2024, 11:39 AM IST

Meenakshi Lekhi advice to CM Sukhu: केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आज शिमला से कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. मीनाक्षी लेखी ने कहा की हिमाचल की सुक्खू सरकार को कुप्रबंधन के लिए जाना जाएगा. उन्होंने सीएम सुक्खू को नसीहत दी की बजट बनाना महिलाओं से सीख लें.

Meenakshi Lekhi advice to CM Sukhu
Etv Bharatमीनाक्षी लेखी की सीएम सुक्खू को सलाह (Etv Bharat)

मीनाक्षी लेखी, केंद्रीय राज्य मंत्री (Etv Bharat)

शिमला: केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी रविवार को शिमला पहुंची. जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा की भाजपा अपना लोकसभा का रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच में गई है, लेकिन कांग्रेस सरकार अपने पिछले 16 महीने का रिपोर्ट कार्ड नहीं दिखा पाई है. ये कांग्रेस की सरकार कुप्रबंधन के लिए जानी जाएगी. जहां अपने 16 महीने के कार्यकाल में इस सरकार ने 25,000 करोड़ का ऋण ले लिया है. ऋण लेने में तो इस सरकार ने पूर्व के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

बजट बनाने को लेकर सीएम को दी नसीहत

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 2014 का पूरा बजट लगभग 57 करोड़ था. आज यह लगभग 59 करोड़ पहुंच गया है. इससे साफ दिखता है कि हिमाचल प्रदेश को केंद्र से कितना पैसा आया है, क्योंकि यह सारा बजट केंद्र आधारित होता है. उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से निवेदन करते हैं कि अगर बजट बनाना है तो महिलाओं से ही सीख लो. हम घर चलना भी जानते हैं और सरकार चलाना भी जानते हैं.

'एक युग विनाशकाल और दूसरा अमृतकाल'

केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में भारत को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. यह परिवर्तन सभी क्षेत्रों में दिखाई दे रहा है. चाहे वह रेलवे हो, राजमार्ग हो, स्वास्थ्य सेवा हो, शिक्षा आदि हो. ये प्रधानमंत्री मोदी के ’सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के दृष्टिकोण की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी और 2014 से 2024 जब केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार रही. भारत ने अपने दो युगों को साफ-साफ देखा है एक युग जो विनाश काल की दृष्टि से देखा जा सकता है और दूसरा अमृत काल की दृष्टि से देखा जा रहा है.

'भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था'

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि मॉर्गन स्टैनली जो की एक विश्व के अग्रणी वित्तीय विश्लेषक है उनकी टिप्पणी के मुताबिक यूपीए के दौरान भारत एक नाजुक अर्थव्यवस्था थी और मोदी सरकार में भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत ने 2021 और 2022 में दो वर्षों की मजबूत आर्थिक वृद्धि के बाद 2023 में भी अपनी निरंतर एवं तेज रफ्तार को कायम रखा है. भारत 2030 तक 7.3 लाख करोड़ डॉलर की जीडीपी के साथ जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की तीसरी और एशिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

'महिला विरोधी है कांग्रेस'

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार पूर्ण रूप से महिला विरोधी है. कांग्रेस को केवल झूठ बोलना आता है और हिमाचल प्रदेश की जनता एवं महिलाओं को गुमराह करना आता है. जब विधानसभा चुनाव आए थे तब भी वह एक गारंटी लेकर आए थे, जिसमें उन्होंने कहा था की पहली कैबिनेट में हम महिलाओं को 1500 रुपए प्रति महीना देंगे. अब लोकसभा चुनाव आ गए तो 1500 रुपए प्रति महीने का एक बार फिर जुमला उन्होंने महिलाओं को दे दिया है. विधानसभा चुनावों के दौरान भी एक नीला फॉर्म भरवाया गया था और अब भी एक फार्म भरवाया जा रहा है. ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी केवल मात्र वोट प्राप्ति की इच्छा रखती हैं, अपितु जनसेवा की कोई इच्छा नहीं है.

'महिलाओं को सुविधा देने की कांग्रेस की मंशा नहीं'

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की कभी मंशा थी ही नहीं की महिलाओं को सुविधा दे. तभी उन्होंने हाल ही में हुए विधानसभा बजट-सत्र में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना का प्रावधान किया ही नहीं और उसके उपरांत जल्दबाजी में इस योजना की घोषणा कर दी. मुख्यमंत्री ने प्रेसवार्ता बुलाई और 2 मिनट में इस योजना की घोषणा की और पत्रकारों का एक भी सवाल नहीं लिया. यह मुख्यमंत्री और वर्तमान सरकार की मंशा को स्पष्ट करता है.

ये भी पढ़ें: बागियों पर जमकर बरसे सीएम सुक्खू, कहा- लोगों की भावनाओं को खरीद कर किया अपना सौदा

Last Updated :May 6, 2024, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.