ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के अमेठी में सड़कों पर घूम रही बीमारी, स्वास्थ्य विभाग नहीं जागा तो लापरवाही होगी जानलेवा ! - Dhamtari bio medical waste

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 29, 2024, 4:12 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 3:45 PM IST

धमतरी के अमेठी गांव के पास किसी मेडिकल स्टोर संचालक ने बायोमेडिकल वेस्ट फेंक दिया. यहां भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाइयां मिली है. ऐसे खुले में मेडिकल वेस्ट फेंकने से बीमारी का खतरा बढ़ गया है.

medical store Negligence in Dhamtari
मेडिकल स्टोर संचालक की लापरवाही

धमतरी में सड़क पर फेंका गया बायोमेडिकल वेस्ट

धमतरी:धमतरी के खरेंगा रोड पर बायोमेडिकल वेस्ट को फेंक दिया गया है. इस वेस्ट में कई एक्सपायरी दवा है. साथ ही पीपीई किट के अलावा अन्य सामान शामिल है. मेडिकल वेस्ट को यूं रोड पर फेंके जाने से गांव के लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि ये दवाइयां किस मेडिकल स्टोर के संचालक ने फेंका है. इस बारे में सहायक औषधि नियंत्रक ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद बायोमेडिकल वेस्ट को हटवा दिया गया है. दवा के बैच नंबर से एजेंसी का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी.

सरेआम रोड पर फेंका गया बायोमेडिकल वेस्ट: दरअसल, ये वाकया धमतरी के खरेंगा रोड में कलारतराई और अमेठी के पास का है. यहां सड़क पर ही किसी मेडिकल स्टोर संचालक ने बायोमेडिकल वेस्ट फेंक दिया था. इस वेस्ट में न सिर्फ एक्सपायरी दवाइयां थी, बल्कि पीपीई किट सहित अन्य सामान भी थे. इसे लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा होने लगी थी. लोगों में आक्रोश भी था कि आखिर किस अस्पताल या मेडिकल स्टोर संचालक की ओर से ये फेंका गया है. फिलहाल मेडिकल वेस्ट को सड़क से हटा लिया गया है.

ग्रामीणों ने जताई नाराजगी: ग्रामीणों के मुताबिक सड़क पर बड़ी मात्रा में दवाइयां और अन्य सामान पड़ा हुआ है. इनमें कुछ एक्सपायरी दवाइयां थी, जिसमें कैप्सूल, कफ सिरप, इंजेक्शन के अलावा बायो मेडिकल वेस्ट भी था. इसमें पीपीई किट भी पड़ा हुआ था, जिसे बच्चे ले जाकर खेल रहे थे. ये नजारा देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए, हालांकि अब तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर इसे किसने फेंका है.

बायोमेडिकल वेस्ट को खुले में फेंकना लापरवाही: दरअसल, बायोमेडिकल वेस्ट को फेंकना अपराध की श्रेणी में आता है. ग्रीन ट्रिब्यूनल के मुताबिक इसके लिए बाकायदा एक वाहन पहुंचता है, जहां पर बायो मेडिकल वेस्ट को दिया जाता है.इस बारे में औषधि विक्रेता संघ अध्यक्ष राजेश साहू ने बताया कि, "जानकारी मिली कि बायो मेडिकल वेस्ट को किसी ने अमेठी गांव में फेंक दिया है. इस संबंध में अपने सदस्यों से जानकारी तलब की है. किसने यह गलती की है? ये अब तक पता नहीं चल पाया है. बायोमेडिकल वेस्ट को खुले में फेंकना घोर लापरवाही है."

बायोमेडिकल वेस्ट व एक्सपायरी दवाई फेंकने की शिकायत मिली. टीम भेज कर हटवा लिया गया है. दवाइयों के बैच नंबर से एजेंसी का पता लगाया जाएगा. दोषी पर कार्रवाई की जाएगी. -संजय राजपूत, नियंत्रक, सहायक औषधि

बता दें कि मामले में आशंका जताई जा रही है कि किसी मेडिकल स्टोर के संचालक ने यह फेंका गया होगा, क्योंकि इसमें ज्यादातर एक्सपायरी दवाइयां थी. इसमें कफ सिरप भी था, जिसे यदि कोई बच्चा पी लेता या जानवर निगल जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी. संक्रमण भी फैल सकता था.

Koriya News: हाॅस्पिटल ही कर रहा बीमार, जिला अस्पताल बैकुंठपुर की छत पर मेडिकल वेस्ट का अंबार
एक्सपायरी डेट से पहले ही फेंकी गई दवाईयां, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर
कोरबा मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने खुले में जला दिया मेडिकल वेस्ट, अधीक्षक ने कही कार्रवाई की बात
Last Updated :Apr 2, 2024, 3:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.