ETV Bharat / state

श्रीनगरवासी सावधान! एक साथ घूम रहे कई गुलदार, अब तक 2 बच्चे हो चुके शिकार

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 8, 2024, 4:18 PM IST

Guldar in Srinagar श्रीनगर में गुलदार अब तक 2 बच्चों को निवाला बना चुका है. श्रीनगर के विभिन्न इलाकों में एक-दो नहीं बल्कि कई गुलदार घूम रहे हैं. जिससे लोगों में डर और बढ़ गया है.

Guldar in Srinagar
श्रीनगर में घूम रहे कई गुलदार

श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर क्षेत्र में गुलदारों की धमक देखी जा रही है. अभी तक गुलदार दो बच्चों को निवाला बना चुका है. आलम ये है कि जगह-जगह गुलदार चहलकदमी करने नजर आ रहे हैं. कई लोगों ने अपने घरों और वाहनों से गुलदार को कैमरे में कैद किया तो वहीं सीसीटीवी में गुलदार रिकॉर्ड हुए हैं, लेकिन वन विभाग के ट्रैप कैमरे में गुलदार की गतिविधियां कैद नहीं हो सकी. फिलहाल, वन महकमा गुलदार को पकड़ने की कोशिश कर रहा है, लेकिन गुलदार पकड़ से बाहर है. वहीं, एक साथ कई गुलदारों की चहलकदमी के बाद लोगों के होश उड़े हुए हैं.

Guldar in Srinagar
श्रीनगर में गुलदार

दो बच्चों को निवाला बना चुका है गुलदार: बता दें कि 3 फरवरी की शाम को खिर्सू के ग्वाड़ गांव में कंचे खेल रहे 11 साल के अंकित को गुलदार ने अपना शिकार बनाया था. इस घटना के 12 घंटे बाद ही 4 फरवरी की देर शाम श्रीनगर हाइडिल कॉलोनी में भी 4 साल के अयान को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया. उधर, दो बच्चों को निवाला बनाने वाले गुलदारों को मारने का आदेश दिए जा चुके हैं, लेकिन गुलदार अभी तक न तो पिंजरे में कैद हुए न ही उन्हें वन विभाग ट्रेंकुलाइज कर पाया. जिससे लोगों में गुलदार को लेकर दहशत का माहौल है.

वहीं, श्रीनगर में जगह-जगह गुलदार दिखाई दे रहे हैं. पौड़ी से आ रहे अंकित झिंक्वाण ने अपने कैमरे में गुलदार को कैद किया है. अंकित झिंक्वाण ने बताया कि वो कार से पौड़ी से श्रीनगर आ रहे थे. तभी गंगा दर्शन बैंड के पास गुलदार दिखाई पड़ा. जिसकी उन्होंने वीडियो बना ली. इस जगह से कुछ ही दूरी पर गुलदार श्रीनगर नगर निगम के गौशाला में घुसकर दो गायों को निवाला बना चुका है.

वहीं, दूसरी घटना श्रीनगर के हाइडिल कॉलोनी का है. उसी जगह पर गुलदार 7 फरवरी को एक बार फिर से गुलदार दिखाई पड़ा, जहां चार साल के अयान को गुलदार ने निवाला बनाया था. गुलदार की इस चहलकदमी को पास के मकान में रहने वाले युवक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. तीसरी घटना श्रीनगर के डांग का है. जहां बताया जा रहा है कि 8 फरवरी की सुबह करीब 3 बजे एक गुलदार घूमता नजर आया. जो सीसीटीवी में कैद हो गयी. इसके अलावा 7 फरवरी की रात को नर्सरी रोड, भक्तियाना, श्रीकोट में भी गुलदार दिखाई दिए.

श्रीनगर में गुलदार घूम रहे हैं, लेकिन वन विभाग की ओर से लगाए 5 पिंजरों में एक भी गुलदार कैद नहीं हो सका है. इसके साथ ही वन विभाग के ट्रैप कैमरे में भी गुलदार नजर नहीं आया. वन विभाग बीते 5 दिनों से गुलदार को पकड़ने की कोशिश में जुटा है, लेकिन वन विभाग के हाथ अभी तक खाली हैं. उधर, कई गुलदारों की चहलकदमी से लोग दहशत में आ गए हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.