ETV Bharat / state

काशीपुर में मोबाइल टावर पर चढ़ा शख्स, पुलिस प्रशासन के छूटे पसीने - Man Climbed on Mobile Tower

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 27, 2024, 10:31 PM IST

Man Climbed on Mobile Tower in Kashipur
मोबाइल टावर पर चढ़ा शख्स

Man Climbed on Tower in Kashipur काशीपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक शख्स मोबाइल टावर पर चढ़ गया. जिसे उतारने के लिए पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए. काफी देर तक यह ड्रामा चलता रहा. वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद उसे टावर से नीचे उतारा गया.

काशीपुर: उधमसिंह नगर के काशीपुर में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जहां एक शख्स मोबाइल टावर पर चढ़ गया. जिसे देख पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. पुलिस अधिकारियों से लेकर स्थानीय लोगों ने उसे नीचे उतरने को कहा, लेकिन वो उतरने को तैयार नहीं हुआ. ऐसे में शख्स ने काफी देर तक पुलिस प्रशासन की सांसे अटका कर रखी. हालांकि, काफी देर बाद बमुश्किल उसे टावर से नीचे उतारा गया. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली.

जानकारी के मुताबिक, काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां में एक अधेड़ टावर पर चढ़ गया. अधेड़ का आरोप था कि उसके किसी मामले पर पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है. इतना ही नहीं वो अधिकारियों और नेताओं से मिलने की जिद करता रहा. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना पर जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो अधेड़ टावर पर चढ़ा नजर आया. ऐसे में पुलिसकर्मियों ने उसे नीचे उतरने को कहा, लेकिन वो उतरने को राजी नहीं हुआ.

वहीं, काफी देर के बाद पुलिस के जवान और स्थानीय लोग टावर पर चढ़े. जहां से बमुश्किल उसे नीचे उतारा गया. इसके बाद पुलिस अधेड़ को अपने साथ कोतवाली ले गई. पुलिस की मानें तो अधेड़ मानसिक रूप से कमजोर है. जिसकी वजह से वो बार-बार ऐसी हरकत करता रहता है. बताया जा रहा है कि यही शख्स बीती 6 जनवरी 2022 को भी काशीपुर में हरीश रावत की जनसभा में भी घुस गया था. उस दौरान भी कई घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला था. इससे पहले भी प्रतापपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में मोबाइल टावर पर चढ़ चुका है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.