ETV Bharat / state

राजनीतिक दलों के लिए प्रचार-प्रसार का समय निर्धारित, जानें किसे कितना मिला समय - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 8, 2024, 9:34 PM IST

lok sabha election 2024
lok sabha election 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दूरदर्शन और आकाशवाणी पर राजनीतिक दलों के लिए प्रचार-प्रसार का समय निर्धारित किया गया. सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की अध्यक्षता वाली कमेटी ने स्लॉट आवंटन लॉटरी निकाली गई. वहीं, जयपुर में कई मतदान केन्द्रों से लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी.

जयपुर. लोकसभा चुनाव में दूरदर्शन आकाशवाणी पर प्रचार-प्रसार के लिए राजनीतिक दलों का समय निर्धारित किया गया. इस संबंध में प्रचार-प्रसार के स्लॉट का लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया गया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में दूरदर्शन और आकाशवाणी की लॉटरी निकाली गई. इसमें कांग्रेस को 15 मिनट, तो बीजेपी को 20 मिनट का समय निर्धारित हुआ.

ये मिला समय : निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान में दूरदर्शन के जयपुर क्षेत्रीय केंद्र से प्रसारण के लिए बहुजन समाज पार्टी को 6 मिनट, भारतीय जनता पार्टी को 20 मिनट, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) को 5 मिनट, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को 15 मिनट का समय आवंटित किया गया है. राज्य स्तरीय दल राजस्थान लोकतांत्रिक पार्टी के लिए दूरदर्शन और आकाशवाणी पर प्रसारण के लिए 26-26 मिनट का समय आवंटित किया गया है. आयोग के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय दलों को पूरे देश के दर्शकों के लिए उपलब्ध दूरदर्शन के क्षेत्रीय सेटेलाइट सेवा चैनल और आकाशवाणी के राष्ट्रीय हुकअप पर 10-10 मिनट का अतिरिक्त आवंटित किया गया है.

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस नेता भाजपा का प्रचार कर रहे, मेरी पार्टी में होते तो धक्के मारकर निकाल देता : हनुमान बेनीवाल - Lok Sabha Election 2024

राजनीति दलों की ओर से क्षेत्रीय केंद्रों से प्रसारण के लिए आवंटित कुल समय में से इस समय अवधि का चयन किया गया है. गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आम आदमी पार्टी को दूरदर्शन और आकाशवाणी पर प्रसारण के लिए 47-47 मिनट, बहुजन समाज पार्टी को 64-64 मिनट, भारतीय जनता पार्टी को 241-241 मिनट, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) को 54-54 मिनट, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को 148-148 मिनट, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 45-45 मिनट का समय आवंटित किया गया है. गुप्ता ने बताया कि दूरदर्शन और आकाशवाणी के क्षेत्रीय केंद्रों के माध्यम से प्रचार-प्रसार के लिए आदमी पार्टी को 71-71 मिनट, बहुजन समाज पार्टी को 96-96 मिनट, भारतीय जनता पार्टी को 362-362 मिनट, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) को 81-81 मिनट, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को 222-222 मिनट, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 68-68 मिनट का समय आवंटित किया गया है.

मतदान केन्द्रों से लाइव वेब कास्टिंग : निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव कराने के लिए जयपुर जिला निर्वाचन विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत जयपुर जिले में 2 हजार 295 चिन्हित मतदान केन्द्रों से लाइव वेब कास्टिंग की जाएगी. इसमें संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र भी शामिल हैं. यह जानकारी सोमवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने दी.

नीलिमा तक्षक ने बताया कि जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र में 922 मतदान केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी. इससे हर बूथ की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी. उन्होंने बताया कि जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र की हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 105, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 137, सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र में 104, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 84, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 107, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 93, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 139 एवं बगरू विधानसभा क्षेत्र में 153 मतदान केंद्रों पर लाइव वेब कास्टिंग की जाएगी. उन्होंने बताया कि जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में 881 मतदान केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी. इस लोकसभा क्षेत्र में शामिल कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र के 112, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के 110, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के 106, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के 125, झोटवाड़ा विधानभा क्षेत्र के 174, आमेर विधानसभा क्षेत्र के 136 और जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 118 मतदान केन्द्र शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें-इंडिया गठबंधन पर जमकर बरसे जेपी नड्डा, बोले- घमंडिया गठबंधन के आधे नेता जमानत पर - Lok Sabha Election 2024

सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक रितेश कुमार शर्मा ने बताया कि दौसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शामिल बस्सी विधानसभा क्षेत्र में 126 एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 117 मतदान केन्द्रों की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी. सीकर लोकसभा क्षेत्र में शामिल चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 114 मतदान केन्द्रों एवं अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शामिल दूदू विधानसभा क्षेत्र में 135 मतदान केन्द्रों पर लाइव वेब कास्टिंग की जाएगी. शर्मा ने बताया कि लाइव वेबकास्टिंग के जरिए बूथों की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए जयपुर कलेक्ट्रेट में केंद्रीयकृत नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की जाएगी, जहां प्रशिक्षित कार्मिक हर बूथ की हर एक गतिविधि पर नजर रखेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.