ETV Bharat / bharat

इंडिया गठबंधन पर जमकर बरसे जेपी नड्डा, बोले- घमंडिया गठबंधन के आधे नेता जमानत पर - Lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 8, 2024, 8:19 PM IST

Lok sabha election 2024 श्रीगंगानगर संगरिया में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. नड्डा ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि घमंडिया इंडिया अलायंस बना है, जो भ्रष्टाचारियों को बचाता है. घमंडिया गठबंधन के आधे नेता जमानत पर हैं और इस तरह के लोगों की जगह जेल में है.

Jp nadda on india alliance
Jp nadda on india alliance

श्रीगंगानगर. लोकसभा चुनाव के रण में दिग्गज नेता चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर चुके हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका बेलान के समर्थन में चुनावी सभा के लिए श्रीगंगानगर पहुंचे. नड्डा ने संगरिया में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया.

जो बोले सो निहाल से शुरु किया संबोधन : जेपी नड्ढा ने 'जो बोले सो निहाल' के नारे से अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने कहा कि जनता ने मन बना लिया है कि जनता का आशीर्वाद कमल के फूल को मिलेगा. उन्होंने कहा कि भारत की राजनीति आज मोदी के नेतृत्व में बदल चुकी है. पहले सरकार बनने के बाद किसी जाति विशेष की हो जाती थी और अपने समाज और जाति के लिए काम करते थे, लेकिन पीएम मोदी ने राजनीति की परिभाषा और संस्कृति बदल दी है. अब विकासवाद को आगे बढ़ाने की बात होती है.

इसे भी पढ़ें-सचिन पायलट का भाजपा पर तंज, बोले- '400 पार' तो फिर क्यों कांग्रेस के लोगों को कर रहे शामिल - Lok Sabha Election 2024

पीएम मोदी देश की चिंता करते हैं : नड्डा ने कहा कि विश्व के कई देशों की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई है, लेकिन भारत मोदी के नेतृत्व में अर्थव्यवस्था के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा जातिगत जनगणना के विरोध में नहीं है, लेकिन कुछ लोगों का मकसद जातिगत जनगणना के माध्यम से लोगों को जातियों में बांटना है, जबकि पीएम मोदी देश की चिंता करते हैं. उन्होंने कहा कि यूपीए के समय में महंगाई आठ प्रतिशत थी, जो अब चार प्रतिशत है. देश में विदेशी मुद्रा का निवेश दोगुना हो गया है और अब चीन की बजाय भारत में निवेश हो रहा है. ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में भारत ने जापान को पछाड़ दिया है. पहले खिलौने हम चीन से मंगवाते थे, लेकिन अब खिलौने भारत खुद बना रहा है. उन्होंने कहा कि पांच सौ साल से चली आ रही राम मंदिर की लड़ाई पीएम मोदी के नेतृत्व में ही जीत पाए हैं. इस दौरान उन्होंने धारा 370 का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि नहरों को पक्का करने के लिए पीएम मोदी ने 2300 करोड़ रुपए दिए. इसके साथ रेलवे, सड़कों सहित कई जगहों पर जोरदार विकास किया है.

कांग्रेस पर साधा निशाना : जेपी नड्डा ने कहा कि देश का जवान सीमा पर शहीद हो रहा था और कांग्रेस के लोग सर्जिकल स्ट्राइक का प्रमाण मांग रहे थे. उन्होंने कहा कि कोरोना के समय भी कांग्रेस के लोग वैक्सीन के बारे में लोगों को गुमराह करते थे. उन्होंने कांग्रेस के कई घोटालों का जिक्र करते हुए गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि घमंडिया इंडिया अलायंस बना है, जो भ्रष्टाचारियों को बचाता है. घमंडिया गठबंधन के आधे नेता जमानत पर हैं और इस तरह के लोगों की जगह जेल में है. उन्होंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी का नाम लेते हुआ कहा कि पार्टी इनके परिवार की हो गई है. इसी तरह उन्होंने चौटाला परिवार, बादल परिवार, ममता परिवार, साउथ में कविता परिवार, यादव परिवार का नाम लेते हुए कहा कि ये सब परिवार को बचाने वाली पार्टिया हैं और ऐसे लोगों को घर बैठना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-विजय राहटकर का दावा- राजस्थान में लगेगी भाजपा की 25-0 से हैट्रिक - Lok Sabha Election 2024

भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बेलान ने भी किया संबोधित : भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बेलान ने अपने संबोधन में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीगंगानगर लोकसभा में आजादी के बाद पहली बार एक महिला को टिकट दिया गया है. उन्होंने कहा कि वे विश्वास दिलाती हैं कि पार्टी ने जो उन पर विश्वास जताया है, वे उसका जिम्मेदारी से पालन करेंगी और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी. इस दौरान उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, भाजपा की राष्ट्रीय सचिव विजय रहाटकर, केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहानी, सादुलशहर विधायक गुरवीर बराड़, बीकानेर संभाग प्रभारी सीआर चौधरी, सांसद निहालचन्द मेघवाल, प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.