ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक मंच पर आए नजर हरियाणा कांग्रेस और AAP के दिग्गज नेता, प्रदेश में सभी 10 सीटें जीतने का दावा

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 4, 2024, 1:11 PM IST

Updated : Mar 4, 2024, 1:24 PM IST

Congress AAP Mission 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आम आदमी पार्टी और हरियाणा कांग्रेस के नेता धुआंधार प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. चुनावी साल में पहली बार आम आदमी पार्टी और हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता कुरुक्षेत्र में एक मंच पर नजर आए. कुरुक्षेत्र- इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में हरियाणा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता एक मंच पर आए नजर।गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा,कुलदीप
Congress AAP Mission 2024
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एक मंच पर कांग्रेस आप के नेता

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एक मंच पर कांग्रेस आप के नेता

कुरुक्षेत्र: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक गतिविधियां चरम पर पहुंच चुकी है. चुनावी बिगुल बजने से पहले सूबे में वार-पलटवार का दौर पर जारी है. आगामी चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में रविवार, 3 मार्च को कुरुक्षेत्र में INDI गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में हरियाणा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता एक मंच पर आए नजर. गठबंधन के प्रत्याशी सुशील गुप्ता के समर्थन में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुलदीप शर्मा, पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा सहित कांग्रेस के दिगाज नेताओं ने लोगों से वोट की अपील की. इस दौरान विपक्षा के नेताओं ने बीजेपी-जेजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.

चुनाव से पहले एक मंच पर नजर आए कांग्रेस और AAP के नेता: इंडिया गठबंधन के तहत कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के द्वारा अपना उम्मीदवार सुशील गुप्ता को उतारा गया है. वहीं, इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूरा मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुरुक्षेत्र कांग्रेस भवन में पहुंचे जहां पर कुरुक्षेत्र लोकसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन आम आदमी पार्टी कुरुक्षेत्र लोकसभा प्रत्याशी सुशील गुप्ता के द्वारा किया गया था. जहां कुछ समय पहले INDI गठबंधन के आपसी नेताओं में मतभेद देखने को मिल रहे थे तो वहीं अब आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट जीतने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार एक मंच पर आ गए हैं. जहां पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के द्वारा स्थानीय लोगों से सुशील गुप्ता के लिए वोट की अपील की गई.

India Alliance Kurukshetra Candidate
कुरुक्षेत्र प्रत्याशी सुशील गुप्ता.

हरियाणा में सभी 10 सीटें जीतने का दावा: इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा "इंडिया गठबंधन हरियाणा में 10 की 10 सीटों पर जीत हासिल करेगा और हम सब मिलकर भारतीय जनता पार्टी को हराने का काम करेंगे. जिसके चलते आज मैं कुरुक्षेत्र में पहुंचा हूं और मैंने यहां की जनता से डॉक्टर सुशील गुप्ता को वोट देने की अपील की है. इस बार बीजेपी की विदाई तय है"

नायब सैनी पर बरसे सुशील गुप्ता: वहीं, कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन उम्मीदवार और हरियाणा आम पार्टी के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा "हम यह चुनाव इंडिया गठबंधन के तहत एक मंच पर लड़ रहे हैं. हम पूरे भारत में एक दूसरे को समर्थन कर रहे हैं ताकि हम भाजपा को हरा सके. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज इंडिया गठबंधन के तहत हमारे लिए यहां पर जनता से रूबरू होने के लिए आए हैं और वोट की अपील की है. अग्रवाल समाज ने पहले भी समाज हित में बहुत काम किए हैं. मैं जानता हूं कि कुरुक्षेत्र में जनता की क्या समस्या है, मैं उसका निवारण करूंगा."

India Alliance Kurukshetra Candidate
कुरुक्षेत्र प्रत्याशी सुशील गुप्ता.

वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि नायब सैनी के द्वारा उनको हारी हुई मुर्गी बोला गया है उसने यह कहा कि यह कुछ भी बोले लेकिन इसका जवाब हमारा समाज और यहां की जनता उसको आने वाले इस चुनाव में मिलेगा और निश्चित तौर पर हम यहां से जीत हासिल करेंगे.

बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा की दीपेंद्र हुड्डा को चुनौती: वहीं, दूसरी ओर रोहतक लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा से सवाल किया. उन्होंने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा को राज्यसभा से इस्तीफा देकर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए. अगर दीपेंद्र में हिम्मत है तो राज्यसभा छोड़कर चुनाव मैदान में आएं. वहीं, रोहतक लोकसभा क्षेत्र से टिकट के सवाल पर अरविंद शर्मा ने कहा कि बीजेपी जल्द ही इस बारे में तय करेगी.

अरविंद शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर इशारा करते हुए कहा " पहले तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर को निशाना बनाया गया. फिर कुमारी सैलजा को राज्यसभा में न भेजकर हक छीना गया और दीपेंद्र हुड्डा को राज्यसभा में भेज दिया गया. अब दीपेंद्र हुड्डा दोनों हाथों में लड्डू रखना चाहते हैं. अगर दीपेंद्र को रोहतक लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना है तो वे राज्यसभा से इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में आएं. क्षेत्र की जनता और छत्तीस बिरादरी उनका भविष्य तय कर देगी. दीपेंद्र हुड्डा हर काम को अपनी उपलब्धि में गिना रहे हैं, जबकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में तो कामों की सिर्फ घोषणा हुई थी, लेकिन भाजपा सरकार में इन कामों को अमलीजामा पहनाया गया है. दीपेंद्र हुड्डा रोहतक लोकसभा सीट को इसलिए हरियाणा की दशा और दिशा बदलने वाली सीट बता रहे हैं कि वे अभी भी मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. लेकिन, उनकी यह चाह पूरी नहीं होगी. क्योंकि इस सीट पर बीजेपी दोबारा जीत हासिल करेगी."

ये भी पढ़ें: हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर होगी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत- सुशील गुप्ता

ये भी पढ़ें: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के नेताओं से मिले सुशील गुप्ता, हरियाणा के सियासी हालातों पर मंथन

Last Updated :Mar 4, 2024, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.