ETV Bharat / state

'भारत रत्न के हकदार थे लालकृष्ण आडवाणी', ललन सिंह ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 3, 2024, 6:57 PM IST

Updated : Feb 3, 2024, 10:28 PM IST

'भारत रत्न के हकदार थे लालकृष्ण आडवाणी', ललन सिंह ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
'भारत रत्न के हकदार थे लालकृष्ण आडवाणी', ललन सिंह ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

Lalan Singh News: जदयू सांसद ललन सिंह शनिवार को मुंगेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि मैंने ट्वीट करके बधाई दे दी है. वे इसके हकदार थे. साथ ही कहा कि बिहार में शुद्ध हवा की राजनीति हो रही है.

मुंगेर: अपने एक दिवसीय दौरे पर जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मुंगेर पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से परिसदन में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न की उपाधि दिए जाने को लेकर कहा कि हमने ट्वीट कर आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी को बधाई दी है.

'भारत रत्न के हकदार आडवाणी'- ललन सिंह: वहीं ललन सिंह ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न देने के लिए पीएम की तारीफ की और कहा कि आडवाणी जी इसके हकदार थे. वहीं शुक्रवार को प्रधानमंत्री से ललन सिंह की मुलाकात को लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी और कहा ये एक शिष्टाचार मुलाकात थी. हम सदन के सदस्य हैं तो इसमें कौन सी बड़ी बात है.

ललन सिंह ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

"बिहार की राजनीति अब बहुत अच्छी दिशा में जा रही है. एकदम शुद्ध हवा में जा रही है."- ललन सिंह, जदयू सांसद

'2024 में जीतेंगे तो नया विजन सोचेंग': महागठबंधन से अलग होने के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि यह मीडिया का काम नहीं है ये हम लोगों का काम है, जो सही निर्णय था वो निर्णय हमारे आदरणीय नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने लिया. नए सरकार के विकास का विजन के सवाल पर सांसद ने कहा कि मुंगेर में पुरानी सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यो का पहले चर्चा कीजिए और जब 2024 में जनता का आशीर्वाद मिलेगा तो पुनः नया विजन सोचेंगे.

पुराने साथी को अर्पित किया श्रद्धा सुमन: वहीं समता पार्टी के स्थापना काल से जुड़े अपने पुराने साथी और दिवंगत पूर्व सांसद ब्रह्मानंद मंडल के आवास पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही शोकाकुल परिवारजनों को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया.

इसे भी पढ़ेंः मोदी के साथ नीतीश, आंकड़ों से जानें बिहार में NDA को कैसे मिलेगा फायदा

इसे भी पढ़ेंः उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार से की मुलाकात, NDA में वापसी की दी बधाई, क्या सधेगा सियासी समीकरण?

इसे भी पढ़ेंः नीतीश कुमार के एनडीए में आने के बाद लोकसभा सीटों के बंटवारे का क्या होगा फार्मूला, किन-किन सीटों पर फंस रहा पेच

Last Updated :Feb 3, 2024, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.