कुल्लू: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव की छठी सांस्कृतिक संध्या स्टार कलाकार कुमार साहिल के नाम रही. सांस्कृतिक संध्या में कला केंद्र के मंच पर स्टार कलाकार ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से दर्शकों का झूमने पर मजबूर कर दिया. छठी सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ पुलिस बैंड के कार्यक्रम से हुआ. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.
सांस्कृतिक संध्या में छाए ये कलाकार
सांस्कृतिक संध्या में कला केंद्र के मंच पर प्रदेशभर के कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. कलाकारों ने कुल्लवी, हिंदी , चंबयाली, पंजाबी व फिल्मी गीतों व नृत्यों की प्रस्तुतियों से संध्या को आकर्षक बनाया. इस मौके पर सबसे पहले पुलिस बैंड ने प्रस्तुति दी. उसके बाद सूत्रधार कला संगम के कलाकारों परंपरागत कुल्लवी नाटी की प्रस्तुति दी. इसके बाद बाल कृष्ण, ओम प्रकाश, हरीश, नरेंद्र मेहता, मनाली से सागर, युवराज, रवि रनहोत्र, नितिन कौशल, नरेश भारद्वाज, हरी दत्त भारद्वाज ने भी प्रस्तुति दी.
पहाड़ी गीतों ने जमाया खूब रंग
इस मौके पर हिमाचली लोक गायक किशन वर्मा व रमेश ठाकुर ने भी दर्शकों का मनोरंजन किया. लोक गायक किशन वर्मा ने गाना 'पिंक प्लाजो' से शुरुआत की उसके बाद में 'कांटो टूटो कुमरो रा रे बापे आरेआ बेइमानों रा रे', 'तेरा मेरा प्यार आडिए बचपनों रा रे' आदि पहाड़ी गीत गाकर दर्शकों को नाचने पर विवश किया. जबकि लोक कलाकार रमेश ठाकुर ने 'दिला संगे नहीं खेलना पागले', 'घोर पोडू तेरा जूरीए' सहित एक से बढ़कर एक गानों की प्रस्तुति पेश कर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया.
उज्बेकिस्तान के कलाकारों ने दी प्रस्तुति
इसके अलावा उज्बेकिस्तान के कलाकारों ने सांस्कृतिक संध्या में कार्यक्रम पेश कर अपनी संस्कृति से दर्शकों को रूबरू करवाया. वहीं, नीरज श्रीधर एवं बॉम्बे वाइकिंग्स के सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. इस अवसर पर डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश, एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, एडीएम अश्वनी कुमार, उपमंडल अधिकारी विकास शुक्ला सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.