ETV Bharat / state

कवर्धा में कम दाम में सीमेंट-छड़ दिलाने के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार - Kawardha youth Fraud

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 19, 2024, 10:48 AM IST

जिले में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को सस्ते दाम में सीमेंट दिलाने के नाम पर ठगी का केस सामने आया है. पुलिस ने शिकात मिलेन पर ठगी करने वाले आरोपी को धर दबोचा है. पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

YOUTH ARRESTED FOR CHEATING
कवर्धा ठगी का आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT)

कबीरधाम : जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र में भवन निर्माण सामग्री कम दाम में दिलाने के नाम पर ठगी हुई है. आरोपी ने पीड़ितों को कम पैसे में सीमेंट-छड़ दिलाने की बात कही और उनसे करीब 40 हजार से अधिक रकम लिया था. सामान नहीं देने पर पीड़ितों ने थाने में शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 420 के तहत केस दर्ज किया और उसे न्यायालय में पेश किया है.

मकान निर्माण सामग्री देने के नाम पर ठगी : ग्राम सरोधा दादर निवासी पंचराम मरकाम और ग्राम मगवाही निवासी भूतिया बाई ने चिल्फी थाना पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण कार्य चल रहा है. इस दौरान पोड़ी निवासी कृष्णा विश्वकर्मा उर्फ राजवीर विश्वकर्मा उनके घर पहुंचा और कम दाम में भवन निर्माण सामग्री रेत, ईंट, गिट्टी, सिमेंट, छड़ दिलाने की बात करने लगा. उनका भरोसा जीतने के लिए आरोपी ने दूसरे के ईंट-भट्टा और दुकान को दिखाया और दोनों से रकम ले लिया.

"क्षेत्र के दो पीड़ितों की शिकायत पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी कृष्णा विश्वकर्मा उर्फ राजवीर विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है." - रमाकांत राठौड़, टीआई, चिल्फी थाना

ठगी के आरोपी को किया गिरफ्तार : आरोपी ने पंचराम मरकाम से 30.000 और भूतिया बाई से 12000 रुपए लिया. लेकिन महिनाभर बीत जाने के बाद भी दोनों पीड़ितों को मटेरियल नहीं मिला, ना ही उसने पैसा लौटाया. जिसके बाद पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस केस में पुलिस ने आरोपी कृष्णा विश्वकर्मा को पोंड़ी से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत न्यायालय में पेश किया गया है.

कबीरधाम में डायरिया का प्रकोप , एक माह में दूसरी मौत, लेकिन प्रशासन का दावा कुछ और - Diarrhea outbreak in Kabirdham
नक्सलगढ़ में ग्रामीणों के अंदर जगी उम्मीद की किरण, माराडबरा में पुलिस की सबसे बड़ी मुसीबत की दूर - Naxalite area Maradabra
कबीरधाम में बारातियों को लेकर निकल रही ट्रक में लगी भीषण आग, बाल बाल बचे 50 बाराती - FIRE IN BARATI TRUCK
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.