ETV Bharat / state

इसे कहते हैं लक! महिला ने गलती से कचरे में डाल दी नोटों की गड्डी, फिर ऐसे हाथ लगी रकम - woman threw cash in garbage

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 5:27 PM IST

WOMAN THREW CASH IN GARBAGE
कटनी में कचरे में फेंके पैसे

गुमा हुआ पैसा दोबारा मिलना खुशकिस्मती माना जाता है. लेकिन कम ही लोग ऐसे होते हैं जिनकी किस्मत उनका साथ देती है. लेकिन कटनी में एक महिला भाग्यशाली रही की कचरे में फेंके गए उसके पैसे उसे वापस मिल गए और महिला बड़े नुकसान से बच गई.

महिला ने गलती से कचरे में डाल दी नोटों की गड्डी

कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले से एक अजीबो गरीब मामला निकलकर सामने आया है. जिसमें एक मुस्लिम महिला द्वारा गलती से कचरा गाड़ी में दस हजार की गड्डी डाल दी और कचरा वाहन ने उस कचरे को प्लांट पर भी डाल दिया. लेकिन महिला की किस्मत देखिए उसे अपने पैसे वापस भी मिल गए. जिसने एक बार फिर ''जो मंजूर-ए-खुदा होता है'' वाली कहावत को चरितार्थ कर दिया.

गलती से कचरे में फेंके पैसे

दरअसल कटनी शहर के वार्ड क्रमांक 31 की निवासी एक महिला ने भूलवश कचरा गाड़ी में कचरे के साथ दस हजार रुपये नगद भी फेंक डाले. लेकिन उन्हें जैसे ही अपनी भूल का आभास हुआ और रुपये घर में नजर नहीं आए तो उन्होंने कचरा गाड़ी का पीछा किया और कचरा प्लांट तक भी पहुंच गईं. लेकिन वहां कचरा वाहन अपनी गाड़ी प्लांट पर खाली कर चुका था.

सफाई कर्मियों ने ढूंढ निकाली कचरे की पोटली

ऐसे में नगरपालिका के सफाई कर्मियों ने भी मानवता का परिचय देते हुए महिला की बात पर गौर किया और कचरे के ढेर में से महिला के गुम हुए रुपये ढूंढने के प्रयास किए. कुछ देर के प्रयास के बाद महिला द्वारा डाली गई कचरे की पोटली मिल गई और उसमें गलती से फेंके गए दस हजार रूपये भी. जिसे पाकर महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

Also Read:

जब दामाद के एक कदम ने बढ़ाई ससुराल की टेंशन, कचरा समझकर कूड़ेदान में फेंके 12 लाख के गहने, जानिए फिर क्या हुआ...

दुकानदार ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, जेब में निकले 50 हजार रुपये ग्राहक को वापिस लौटाए

MP Police Honesty: गुना में कांस्टेबल ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, व्यापारी को लौटाए 3 लाख

मामले में ऑपरेशन हेड विवेक चौबे ने बताया कि, ''जानकारी लगी थी की कोई एक महिला ने गलती से लगभग दस हजार रुपये कचरा वाहन में डाल दिए थे. जिसके बाद हमने उन्हें बुलाया और उनके सामने सर्चिंग की और जब रुपये मिल गए तो उन्हें वापस सुपुर्द कर दिए गए.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.