ETV Bharat / state

दुकानदार ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, जेब में निकले 50 हजार रुपये ग्राहक को वापिस लौटाए

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 5, 2024, 10:35 PM IST

Honest Laundry Shopkeeper
दुकानदार ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

Honest Laundry Shopkeeper: शिवपुरी में एक लॉन्ड्री संचालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. ड्राईक्लीन होने पहुंचे कपड़ों में जेब में 50 हजार रुपये मिलने पर ग्राहक को वापस सौंप दिए.

शिवपुरी। जहां आज लोग लूट-खसोट में लगे हुए हैं और मुनाफे के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है ऐसे में शहर के एक ड्राईक्लीन संचालक पति-पत्नी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. शहर के शक्तिपुरम खुड़ा में रहने वाले ड्राईक्लीन संचालक के यहां कपड़े धुलने के लिए आए थे. तभी कपड़ों की जेब में 500-500 के 100 नोट यानी 50 हजार रुपए मिले.संचालक ने ईमानदारी दिखाते हुए उन पैसों को ग्राहक के घर वापस करने के लिए पहुंच गया. जैसे ही ग्राहक ने यह बात सुनी तो ग्राहक का खुशी से चेहरा खिल उठा. दुकानदार की ईमानदारी की मिसाल को देखते हुए ग्राहक ने भी तत्काल दुकानदार को ₹2100 नगद उपहार भी दिया.

जब जेब में मिले 50 हजार: न्यू सुपर लॉन्ड्री के संचालक पंचम रजक ने बताया कि बुधवार को किसी ग्राहक के कपड़े ड्राईक्लीन होने के लिए दुकान पर आए थे. गुरुवार को जब उन कपड़ों को ड्राईक्लीन किया गया तो एक कपड़े की जेब में कुछ दिखाई दिया. जब जेब में हाथ डालकर देखा तो उसमें 500-500 के 100 नोट थे.यानि 50 हजार रखे हुए थे. पंचम सिंह ने भी देरी ना करते हुए तत्काल इसकी सूचना ग्राहक को फोन पर दे दी. शुक्रवार को ग्राहक के घर पर पंचम सिंह व उनकी पत्नी दोनों पैसे लेकर पहुंचे जहां उन्होंने ड्राईक्लीन किए हुए कपड़ों के साथ 50 हजार रुपये ग्राहक को वापस लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की.

ये भी पढ़ें:

50 हजार देखकर नहीं आया लालच: पंचम रजक ने बताया कि उन्हें किसी प्रकार का लालच नहीं आया. जिसकी अमानत थी उन्होंने उसे वापस करके अपना फर्ज निभाया है. ग्राहक ने खुश होकर पंचम सिंह को ₹2100 रुपए की इनाम भेंट की साथ ही धन्यवाद भी दिया. जैसे ही यह खबर शहर में फैली तो लोगों ने पंचम सिंह की ईमानदारी की चर्चे शुरू कर दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.