ETV Bharat / state

जेईएन भर्ती पेपर लीक: आरोपियों ने काली कमाई से खरीदी प्रॉपर्टी, अवैध संपत्ति पर ED लेगी एक्शन

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 1, 2024, 12:52 PM IST

JEN Recruitment Paper Leaked
आरोपियों ने काली कमाई से खरीदी प्रॉपर्टी

जेईएन भर्ती पेपर लीक मामले में नया खुलासा हुआ है. आरोपी टीचर ने जयपुर में मकान, जमीन, फ्लैट और ऑफिस में अपनी काली कमाई खपाई है. पटवारी ने दौसा में लैंड बैंक बनाया है. ईडी इनकी अवैध काली संपत्तियों को जब्त करेगी.

आरोपियों ने काली कमाई से खरीदी प्रॉपर्टी

जयपुर. कनिष्ठ अभियंता (जेईएन) भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में शामिल शिक्षक और पटवारी करोड़ों के मालिक हैं. दोनों ने अपनी काली कमाई को जमीन और रियल एस्टेट में खपाया हुआ है. अब एसओजी ने इन आरोपियों की संपत्ति की गहराई से पड़ताल शुरू कर दी है. एसओजी की टीमों की ओर से गुरुवार को की गई छापेमारी में पटवारी हर्षवर्धन मीणा की 11 संपत्तियों और शिक्षक राजेंद्र कुमार यादव की 10 संपत्तियों की जानकारी मिली है. राजेंद्र यादव की अभी तक मिली संपत्तियों की कीमत करीब 15 करोड़ रुपए आंकी गई है, जबकि हर्षवर्धन मीणा की संपत्तियों की कीमत करीब चार करोड़ रुपए है. इसके अलावा छापेमारी में कई दस्तावेज भी मिले हैं.

एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह का कहना है कि आरोपियों की संगठित अपराध के जरिए अर्जित संपत्तियों को ईडी को सुपुर्द किया जाएगा या नए कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल हर पहलु पर अनुसंधान किया जा रहा है. राजस्थान में पिछले दिनों पेपर लीक और अन्य संगठित अपराधों से जुड़े आरोपियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें- पेपर लीक मामले में एसओजी ने चलाया आरोपी के ससुराल में सर्च ऑपरेशन, जब्त किए आपत्तिजनक दस्तावेज

हर्षवर्धन ने काली कमाई से दौसा में बनाया लैंड बैंक : हर्षवर्धन मीणा का जयपुर के जगतपुर में 65 लाख का एक बंगला है. दौसा की गोवर्धन वाटिका में 1100, 1000 और 200 वर् गगज के तीन प्लॉट हैं. रोठडा में 250 गज का प्लॉट, सालिमपुर में मकान, महुआ में चार दुकान, भरतपुर के छोंकरवाड़ा में पौने दो बीघा जमीन, सालिमपुर (दौसा) में 18 बिस्वा और 6 बिस्वा जमीन हैं. लालसोट रेलवे स्टेशन के पास भी बेशकीमती जमीन में उसकी हिस्सेदारी है. इसके अलावा भाई पुष्पेंद्र के नाम गाड़ी, टेंट व्यवसाय में हिस्सेदारी के अलावा ट्रैक्टर, बाइक और सोने चांदी के जेवरात की भी जानकारी मिली है. उसकी पत्नी सरिता के नाम बैंक लॉकर भी मिला है.

राजेंद्र ने जयपुर में खरीदे फ्लैट और बंगले : शिक्षक राजेंद्र कुमार यादव का जयपुर के झोटवाड़ा में पुराना मकान है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए है. झोटवाड़ा में 1.50 करोड़ का नया मकान, सफेद मंदिर के पास 7 करोड़ के 13 फ्लैट, झोटवाड़ा में दो मंजिला ऑफिस, मुरलीपुरा में एक प्लॉट, करणी नगर में एक मकान, करधनी में दो मकान, हरनाथपुरा में एक प्लॉट, जीण माता नगर में एक प्लॉट और गोकुलपुरा में भी दो प्लॉट हैं. उसकी कुल अचल संपत्ति की कीमत 15 करोड़ रुपए आंकी गई है.

इसे भी पढ़ें- जेईएन पेपर लीक माफिया का 'गुरु' चढ़ा एसओजी के हत्थे, तीन जिलों में 12 ठिकानों पर छापेमारी, भर्ती परीक्षा से जुड़ी संदिग्ध सामग्री जब्त

आरोपियों के परिजन भी सरकारी नौकरी में : एसओजी की पड़ताल में सामने आया है कि जेईएन भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले बदमाशों की पत्नी सरकारी नौकरी में हैं. इसके अलावा भाई-बहन और अन्य दोस्त भी अलग-अलग विभागों में सरकारी सेवा में हैं. यह भी सामने आया है कि हर्षवर्धन मीणा ने पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कर अपने कई दोस्तों को पटवारी बनाया है. अब हर्षवर्धन के नजदीकी भी एसओजी के रडार पर हैं.

डमी कैंडिडेट बिठाकर पत्नी को बनाया एसआई : एसओजी की गिरफ्त में आए हर्षवर्धन मीणा की पत्नी सरिता पहले से सरकारी सेवा में है. आरपीएससी की एसआई भर्ती-21 में उसका चयन हो गया. अब एसओजी को जानकारी मिली है कि हर्षवर्धन ने अपनी पत्नी की जगह डमी कैंडिडेट बिठाया था. इसे लेकर एसओजी ने अलग से मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल सरिता फरार है. एसआई भर्ती में डमी कैंडिडेट बिठाने का खुलासा करते हुए एसओजी ने पिछले दिनों दो लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें एक राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहा था.

संपत्ति पर कार्रवाई के लिए सभी विकल्प खुले : प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक करने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए राजस्थान में नया कानून लाया गया था. इसके तहत काली कमाई से अर्जित संपत्ति को जब्त करने का प्रावधान है. एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह का कहना है कि पेपर लीक गिरोह से जुड़े बदमाशों की संपत्ति को लेकर गहनता से छानबीन की जा रही है. इन्हें ईडी को सौंपा जाएगा या नए कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसे लेकर सभी कानूनी विकल्प खुले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.