ETV Bharat / state

पेपर लीक मामले में एसओजी ने चलाया आरोपी के ससुराल में सर्च ऑपरेशन, जब्त किए आपत्तिजनक दस्तावेज

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 29, 2024, 3:42 PM IST

paper leak case , SOG conducted a search operation
पेपर लीक मामले में एसओजी ने चलाया आरोपी के ससुराल में सर्च ऑपरेशन.

बहुचर्चित पेपर लीक मामले में एसओजी की टीम ने गुरुवार को उच्चैन थाना क्षेत्र के गांव में मिलकपुर में सर्च ऑपरेशन चलाया. टीम ने एक घर से आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किया है.

भरतपुर. बहुचर्चित पेपर लीक मामले में गुरुवार को एसओजी की ओर से उच्चैन थाना क्षेत्र के गांव मिलकपुर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. एसओजी ने यह सर्च ऑपरेशन पेपर लीक माफिया हर्षवर्धन मीणा के ससुराल पक्ष के घर में चलाया. एसओजी ने यहां से आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं. फिलहाल यहां से क्या क्या दस्तावेज बरामद किए गए हैं, इसका खुलासा नहीं किया गया है.

ससुराल पक्ष में चलाया सर्च ऑपरेशनः एसओजी के डीएसपी शिव भारद्वाज ने बताया कि एटीएस एंड एसओजी के एडीजी वीके सिंह के निर्देश पर पेपर लीक के आरोपी हर्षवर्धन मीणा के ससुराल पक्ष के घर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. कोर्ट से सर्च वारंट लेने के बाद उच्चैन थाना क्षेत्र के गांव मिलकपुर में एसओजी ने स्थानीय थाना पुलिस की मदद से घर में जांच की. डीएसपी शिव भारद्वाज ने बताया कि मिलकपुर में आरोपी हर्षवर्धन मीणा के ससुरालीजन मनोज मीणा के घर जांच की गई. इस दौरान घर से कुछ आपत्तिजनक कागजात बरामद किए गए हैं. इन कागजात की जांच की जाएगी. उसके बाद ही मामले में कुछ खुलासा किया जाएगा. उन्होंने अभी घर से बरामद कागजात के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है.

पढ़ेंः JEN भर्ती परीक्षा पेपर लीक : जयपुर और दौसा में आरोपियों के ठिकानों पर SOG का छापा

बता दें कि प्रदेश भर में एसआईटी की ओर से पेपर लीक मामले में कार्रवाई की जा रही हैं. पेपर लीक मामले में अब तक कई आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और संदिग्ध लोगों की लंबी लिस्ट तैयार की गई है. इसी लिस्ट और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर एसआईटी लगातार कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.