ETV Bharat / state

जबलपुर एसपी कार्यालय में हंगामा, महिला ने खुद पर डाला पेट्रोल, पीड़िता दहेज प्रताड़ना की शिकार - jabalpur Woman Petrol On Herself

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 3:04 PM IST

Updated : May 14, 2024, 3:51 PM IST

जबलपुर के एमपी कार्यालय में मंगलवार दोपहर हड़कंप मच गया. सुनवाई न होने से परेशान एक महिला ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया, इतने में मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत महिला के हाथ से बोतल छीनी. वहीं महिला ने एडिशनल एसपी को बताया कि उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है.

JABALPUR WOMAN PETROL ON HERSELF
जबलपुर एसपी कार्यालय में हंगामा (ETV Bharat)

जबलपुर एसपी कार्यालय में हंगामा (ETV Bharat)

जबलपुर। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल डाल दिया. उसके पहले कि वह खुद को आग लगा पाती, आसपास खड़े लोगों ने पेट्रोल की बोतल उससे छीन ली. महिला का कहना है कि 'उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं. पति ने दूसरी शादी कर ली है और उसे घर से भगा दिया है. वह डेढ़ साल से लगातार पुलिस के चक्कर काट रही है, लेकिन पुलिस उसकी शिकायत दर्ज नहीं कर रही है. इसलिए परेशान होकर उसने यह कदम उठाया.

एसपी कार्यालय में महिला ने खुद के ऊपर डाला पेट्रोल

जबलपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया. जब एक महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया. यह घटना मंगलवार दोपहर की है. पेट्रोल डालने के बाद आसपास खड़े हुए लोगों ने उसके हाथ से पेट्रोल का डिब्बा छीना, इस दौरान ऑफिस में बैठे हुए कई पुलिस अधिकारी भी बाहर निकल आए. उन्हें समझाकर एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा के पास ले जाया गया. महिला का आरोप है कि 'उनके परिजन उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं. उनकी शादी को लगभग 15 साल हो गए हैं. उनके दो बच्चे हैं, लेकिन उसके बावजूद उन्हें ससुराल से निकाल दिया गया है. ससुराल में आने नहीं दिया जाता. उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है.

महिला का आरोप है कि बीते लगभग डेढ़ सालों से थाने के चक्कर काट रही है, लेकिन उनकी शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है. इसलिए मैं परेशान हो गई थी और उसके पास कोई विकल्प नहीं बचा है. महिला का कहना है कि लगातार दहेज की मांग की वजह से उन्होंने लगभग 15 लाख रुपए बतौर दहेज अपने ससुराल वालों को दिया है.'

यहां पढ़ें...

ग्वालियर कलेक्ट्रेट में महिला ने बच्चों के साथ खुद पर डाला पेट्रोल, फिर सुलगाई माचिस, जानें जान बची या नहीं

कटनी जिला अस्पताल में मरीज का हंगामा, डॉक्टर के भगाने से नाराज युवक ने खुद पर उड़ेला पेट्रोल

एएसपी ने महिला को दिया कार्रवाई का आश्वासन

एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने महिला को समझाया कि वे चिंता ना करें और उन्हें न्याय मिलेगा. उन्होंने संजीवनी नगर थाने में बात की और पुलिस की एक वैन से पीड़ित महिला को संजीवनी नगर भेजा गया. जहां उन्होंने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताडना की शिकायत दर्ज करवाई है. बता दें जबलपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक सप्ताह पहले भी एक महिला पहुंची थी. उसने आरोप लगाया था कि उनके डॉक्टर पति ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया है. ससुराल वाले उनसे लगातार दहेज की मांग कर रहे हैं, वह लगभग 15 लाख रुपए दहेज दे भी चुके हैं. इसके बावजूद ससुराल वाले उन्हें परेशान कर रहे हैं और रखने को तैयार नहीं है.

Last Updated :May 14, 2024, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.