ETV Bharat / state

रेल यात्री हो जाएं सावधान, देखें कि किस गंदे किचन में बनता है रेलवे के अवैध वेंडरों का खाद्य सामान - jabalpur illegal vendors action

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 6:18 PM IST

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर सामान बेचने वाले अवैध वेंडर्स पर खाद्य विभाग और आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. इन वेंडर्स के कारखाने पर दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से छापा मारकर गुणवत्ता विहीन समोसों को जब्त कर नष्ट कराया. तीनों वेंडर्स के खिलाफ खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और सफाई को लेकर नोटिस जारी किया गया है.

JABALPUR ILLEGAL VENDORS ACTION
समोसा के कारखाने में अधिकारियों ने मारा छापा (ETV Bharat)

जबलपुर। यदि आप रेल से यात्रा कर रहे हैं, तो वेंडर से खुला हुआ सामान खरीदने के पहले उसकी अच्छी तरीके से जांच कर लें. जबलपुर में तीन वेंडर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इनका खाने-पीने का सामान बहुत ही गंदे किचन में बनाया जा रहा था. जबलपुर के खाद्य विभाग और आरपीएफ की टीम ने इनकी कैंटीनों में छापा मारा है, जहां टीम को बहुत अधिक गंदगी मिली है.

अवैध वेंडर्स पर अधिकारियों ने की कार्रवाई (ETV Bharat)

आरपीएफ और खाद्य विभाग ने वेंडर्स के ठिकानों पर मारा छापा

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर बिकने वाले समोसे के कारखाने में आरपीएफ और खाद्य विभाग की टीम पहुंची. बता दें कि रेलवे स्टेशन के पास एक पुराने से घर में समोसे बनाने का कारखाना चलाया जा रहा था. जहां गंदी सी कढ़ाई में समोसे के अंदर भरे जाने वाले आलू की सब्जी बनाई जा रही थी. ऐसी ही गंदगी में समोसा को बनाया जा रहा था. वहीं जिस तेल को समोसा बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था वह पुराना और काला दिख रहा था. जिसमें लगातार समोसे बनाए जा रहे थे.

सफाई एवं खाद्य सामानों की गुणवत्ता से खिलवाड़

इस कारखाने में सफाई का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा था जगह-जगह मक्खियां भिनभिना रही थीं. खाद्य अधिकारी का कहना है कि "इस तरह का सामान बनाने के लिए टाइल्स लगे हुए प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना चाहिए. पुराने तेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. साथ ही आलू और मैदा की गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाना चाहिए. खाद्य सामान बनाने वाले कर्मचारियों को भी सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए."

यहां पढ़ें...

खजुराहो रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरी गीतांजलि एक्सप्रेस, ट्रेन को यार्ड से लाते वक्त हादसा

रेलवे टिकट काउंटर पर पैसे लेकर गए तो लौटना पड़ेगा बैरंग, शुरू हुई व्यवस्था

तीनों वेंडर्स को जारी किया गया नोटिस

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के अधिकारी अरविंद ने यात्रियों से भी वे अपील करते हुए कहा है कि गर्मी के मौसम में खाने-पीने का बहुत ध्यान रखें और ट्रेन के भीतर खुला सामान बेचने वाले वेंडर से सामान न खरीदें. बता दें कि इस कारखाने में स्टेशन पर सामान बेचने वाले तीन वेंडरों का सामान बन रहा था. खाद्य विभाग और आरपीएफ ने इन तीनों ही वेंडर्स के खिलाफ नोटिस जारी किया है. साथ ही हिदायत दी है कि ऐसी गंदगी में यदि दोबारा खाद्य सामान बनाते हुए पाए गए, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.