ETV Bharat / state

खजुराहो रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरी गीतांजलि एक्सप्रेस, ट्रेन को यार्ड से लाते वक्त हादसा - Gitanjali Express train derailed

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 7:09 AM IST

छतरपुर जिले के खजुराहो रेलवे स्टेशन में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ट्रेन का कोच पटरी से उतर गया. गाड़ी का नाम गीतांजलि एक्सप्रेस बताया जा रहा है, जिसका स्लीपर कोच एस2 पटरी से उतर गया. हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है क्योंकि उस दौरान ट्रेन में कोई यात्री नहीं सवार थे.

GITANJALI EXPRESS TRAIN DERAILED
खजुराहो रेलवे स्टेशन में रेल हादसा, पटरी से उतरी गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन (Etv Bharat)

खजुराहो रेलवे स्टेशन में रेल हादसा, पटरी से उतरी गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन (Etv Bharat)

छतरपुर। जिले के खजुराहो से कुरुक्षेत्र तक चलने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतरने पर स्टेशन में हड़कंप मच गया. ट्रेन में सवार सभी यात्री भी सकते में आ गए. हालांकि, इस पूरे मामले में किसी के कोई हताहत होने की खबर नहीं है. मामले की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन आनन-फानन मौके पर पहुंचा और वहां के हालातों का जायजा लिया.

ट्रेन में नहीं बैठे थे यात्री

ये मामला खजुराहो स्टेशन का है. जहां पर खजुराहो से कुरुक्षेत्र तक चलने वाली ट्रेन गीतांजलि एक्सप्रेस का स्लीपर कोच एस2 पटरी से उतर गया. ट्रेन को यार्ड से प्लेटफार्म पर लगाते समय यह हादसा हुआ, इस दौरान बोगी में कोई नहीं बैठा था. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. यह घटना करीब शाम 6 बजे की है. जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन खजुराहो से शाम 6:35 पर रवाना होती है. इस मामले में जानकारी देते हुए रेलवे झांसी के पीआरओ मनोज कुमार ने मीडिय से कहा कि बोगी को वापस ट्रैक पर लाने का कार्य पूरा हो गया है.

ये भी पढ़ें:

खजुराहो के 400 साल पुराने गुलगंज किले में छिपा है अनमोल खजाना, महारानी की आत्मा करती है दरों दीवार की रक्षा !

36 साल की चाची को 19 साल के भतीजे से हुआ प्यार, पति और 4 बच्चों को छोड़कर फरार

पीआरओ ने आगे कहा, ''शाम को गाड़ी को यार्ड से प्लेटफार्म पर लाने के दौरान एक स्लीपर बोगी पटरी से उतर गई. बोगी खाली थी, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई है. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे की टीमें मौके पर पहुंच गई थीं और मरम्मत का काम शुरू किया गया. कोच को वापस ट्रैक पर लाने और पटरी का सुधार कार्य पूरा हो गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.