ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन जरूरी, जबलपुर पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा वहां नहीं है कानून व्यवस्था

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 22, 2024, 9:16 PM IST

jabalpur cluster meeting
'पश्चिम बंगाल में नहीं है कानून व्यवस्था'

Jabalpur Cluster Meeting : लोकसभा चुनाव की तैयारियों के चलते जबलपुर में बीजेपी के नेताओं ने क्लस्टर मीटिंग का आयोजन किया. यहां पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल एक बार फिर जल रहा है यहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए.

पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन जरूरी

जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जबलपुर में क्लस्टर लेवल के कार्यकर्ताओं की बैठक ली. बैठक में पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 60% वोट के संकल्प को लेकर रणनीति बनाई गई है. कैलाश विजयवर्गीय का कहना कि इन बैठकों में उम्मीदवार चयन को लेकर चर्चा नहीं होती बल्कि पार्टी के लिए वोट प्रतिशत कैसे बढ़ाया जाए इस पर रणनीति बनाई जाती है. उन्होंने यहां कई मुद्दों पर चर्चा की.

'पश्चिम बंगाल में नहीं है कानून व्यवस्था'

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली के तृणमूल कांग्रेस के तीन नेता इस समय भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ा मुद्दा है. इन नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने अपने ही इलाके की महिलाओं का यौन शोषण किया है. कभी पश्चिम बंगाल के प्रभारी रहे मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं के ऊपर अत्याचार हो रहा है और ममता बनर्जी चुप हैं. कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि वहां सरेआम हत्याएं हो जाती हैं लेकिन सरकार कुछ नहीं करती बल्कि सब कुछ सरकार के इशारे पर होता है.

'पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन जरूरी'

कैलाश विजयवर्गी का कहना है कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन जरूरी है. जिस संदेशखाली की बात हो रही है वहां पर गरीबों को अनाज नहीं मिलता. गरीबों का अनाज तृणमूल कांग्रेस के नेता खा जाते हैं, इसी की जांच करने के लिए ईडी की टीम वहां गई थी. संदेशखाली में ही भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता को पार्टी बैठक में गोली मार दी गई थी लेकिन वहां नेताओ और प्रशासन का एक नेक्सस चलता है जिसकी वजह से वहां जनता परेशान है.

कमलनाथ चूक गए

कमलनाथ को लेकर कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि कमलनाथ एक समझदार नेता हैं और वे न जाने इस बार कैसे चूक गए. कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी को कमलनाथ की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें:

बूथस्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक

भारतीय जनता पार्टी अपनी बूथस्तर की रणनीति के चलते चुनाव जीतती रही है. भारतीय जनता पार्टी का पूरा फोकस बूथ स्तर पर होता है. बूथ स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं की मदद करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पार्टी पदाधिकारी से लेकर प्रदेश के बाहर से आने वाले नेता और कुछ निजी एजेंसियां मिलकर काम करती हैं. इसी रणनीति के तहत भारतीय जनता पार्टी हर बूथ पर 60% तक वोट लाने की कोशिश करती है. इसी के चलते कैलाश विजयवर्गीय ने जबलपुर और मंडला में बैठक ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.