ETV Bharat / state

इंदौर में रंगपंचमी पर निकलने वाली गेर देखने के लिए अब बुकिंग सुविधा, लाइव टेलीकास्ट भी होगा - indore rangpanchami ger

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 28, 2024, 10:08 AM IST

इंदौर में रंगपंचमी पर निकलने वाली गेर को देखने के लिए अब जिला प्रशासन के माध्यम से बुकिंग भी हो सकेगी. जिला प्रशासन ने इस बार गेर देखने के इच्छुक सैलानियों और विदेशी पर्यटकों को यह सुविधा देने की तैयारी की है.

indore rangpanchami ger
इंदौर में रंगपंचमी पर निकलने वाली गेर देखने के लिए अब बुकिंग सुविधा

इंदौर। इंदौर की गेर पूरे देश में मशहूर है. शहरवासी इस पर्व का सालभर इंतजार करते हैं. बाहर से बहुत से लोग गेर देखने आते है. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने गैर के यात्रा मार्ग में पड़ने वाले करीब 40 घरों को चिह्नित किया है. इन घरों की छत और खिड़कियों के माध्यम से गैर को एक निश्चित राशि की बुकिंग करने के बाद देखा जा सकेगा.

गैर यात्रा मार्ग के 40 मकान किए चिह्नित

दरअसल, इंदौर में प्रतिवर्ष रंगपंचमी के दिन निकाली जाने वाली पारंपरिक गेर को लेकर इस बार जिला प्रशासन ने खास तैयारी की है. गेर यात्रा के दौरान 40 घरों को चिह्नित किया गया है. इन घरों के गलियारे, छत एवं खिड़की के सामने बैठकर पर्यटक व विदेशी सैलानी गैर देख सकेंगे. इस व्यवस्था के लिए जल्द ही एजेंसी तय करने के साथ गेर देखने की बुकिंग की राशि भी तय की जाएगी. मकसद ये है कि गेर को देश-विदेश के पटल पर हाईलाइट किया जा सके. उज्जैन में हर वर्ष सावन माह में भगवान शिव की निकलने वाली सवारी की तर्ज पर गेर को भी लाइव टेलीकास्ट करने की तैयारी है.

इंदौर की 'गेर', रंगों से ढंक जाएगा पूरा आसमान, क्‍या इस बार यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में मिलेगी जगह?

बुंदेलखंड में वृंदावन का नजारा, हर कोई बिहारी जी के रंग में रंगने के लिए बेताब नजर आया

गेर के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा तैयार

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अतिथियों व विदेशी पर्यटक के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म भी तैयार किया जा रहा है, जिसको प्रशासन जल्द ही लॉन्च कर अतिथियों की रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा. बता दें कि रंगपंचमी पर इंदौर में निकलने वाली पारंपरिक गेर को यूनेस्को में शामिल करवाने के लिए विगत वर्षों से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा विगत वर्ष गेर को यूनेस्को में सांस्कृतिक धरोहर के रुप में दर्ज करवाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.