ETV Bharat / state

बढ़ते क्राइम ग्राफ को लेकर कांग्रेस ने संभाला मोर्चा, CM मोहन यादव को पत्र लिख कहा-पुलिस के हाथ खोलो - Congress letter to CM Mohan Yadav

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 10:16 AM IST

Updated : May 27, 2024, 10:27 AM IST

इंदौर में बढ़ते क्राइम ग्राफ से नाराज कांग्रेस पार्टी ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा है. जिसमें कहा गया है कि भाजपा सरकार ने पुलिस के हाथ-पैर बांध दिये हैं, जिसके चलते अपराधियों पर कार्रवाई नहीं हो रही. सीएम पुलिस को अरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दें. वरना कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी.

Crime graph increased in Indore
इंदौर में बढ़ा क्राइम ग्राफ (Etv Bharat)

इंदौर। इंदौर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इंदौर में हत्या, पुलिस कर्मियों और पत्रकारों पर भी हमले के मामले सामने आ रहे हैं. शहर में बढ़ते क्राइम ग्राफ को देखते हुए कांग्रेस ने प्रदेश की मोहन यादव सरकार को आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार में पुलिस के हाथ-पैर बांध दिए हैं, जिसके कारण बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. वहीं, कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि आने वाले दिनों में पुलिस ने सख्त कार्रवाई नहीं की तो बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर आंदोलन किया जाएगा.

बढ़ते क्राइम ग्राफ पर कांग्रेस ने सीएम को लिखा पत्र (Etv Bharat)

कांग्रेस ने लिखा सीएम को पत्र

इंदौर में पिछले दिनों पत्रकार और पुलिस पर हमला हुआ था. उस पर अब राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर इंदौर की स्थिति से अवगत कराया. साथ ही यह भी कहा है कि ''बीजेपी की सरकार ने गुंडे और बदमाशों पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर पुलिस के हाथ बांध दिए हैं, उसके कारण ही शहर में अपराध के ग्राफ में बढ़ोतरी हो रही है. जिन बदमाशों के द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है वह राजनीतिक सरक्षण प्राप्त है. जिसके चलते पुलिस उनके खिलाफ कोई सख्त करवाई नही कर पा रही है.''

Also Read:

इंदौर में रात्रि गश्त के दौरान दो पुलिस कर्मियों पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला - Indore Criminals Attack On Police

ग्वालियर में फिल्मी अंदाज में छात्र पर हमला, फोटो से मिलाया चेहरा, फिर पेपर कटर से किया अटैक - Gwalior Student Paper Cutter Attack

इंदौर में कांग्रेस का पोस्टर जारी, PM मोदी के परिवारवाद पर तंज कसा 'हम दो हमारे दो'

कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी

कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिख कहा है ''पुलिस के हाथ और पैर खोलें और आरोपी और गुंडे बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. यदि आने वाले दिनों में पुलिस सख्त कार्रवाई नहीं करती है तो बीजेपी सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.'' फिलहाल जिस तरह से कांग्रेस ने इंदौर शहर में बढ़ती अपराधी घटनाओं के खिलाफ मोर्चा संभाला है उसके बाद अब देखना होगा कि पुलिस किस तरह का एक्शन लेती है.

Last Updated : May 27, 2024, 10:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.