ETV Bharat / state

इंदौर में कांग्रेस का पोस्टर जारी, PM मोदी के परिवारवाद पर तंज कसा 'हम दो हमारे दो'

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 1:18 PM IST

Indore Congress Poster
इंदौर में कांग्रेस का पोस्टर जारी

Indore Congress Poster : इंदौर में कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी पर व्यंग्य कसते हुए एक पोस्टर जारी किया है. इसमें दिखाया गया है कि 'हम दो हमारे दो' ही मोदी का असली परिवार है.

इंदौर में कांग्रेस का पोस्टर जारी, पीएम मोदी के परिवारवाद पर तंज कसा

इंदौर। मध्यप्रदेश में भले ही इंदौर से कांग्रेस अपना लोकसभा प्रत्याशी घोषित नहीं कर सकी है लेकिन स्थानीय नेता बीजेपी के खिलाफ आक्रामक हैं. इंदौर में कांग्रेस लगातार भाजपा को घेरने का प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कांग्रेस ने एक पोस्टर जारी किया है. इसमें मोदी और मोदी के परिवार को दर्शाया गया है. पोस्टर में बताया गया है कि हम दो और हमारे दो. इसके साथ इंडिया गठबंधन भी दर्शाया गया है.

तंज कसकर पोस्टर में बताया पीएम मोदी का परिवार

कांग्रेस द्वारा जारी किए गए पोस्टर में लिखा है कि मोदी का परिवार कौन है. पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही दो उद्योगपतियों को दर्शाया गया है. ये हैं अंबानी व अडानी. इसमें लिखा है कि यही मोदी का परिवार है. वहीं, दूसरे पोस्टर में इंडिया गठबंधन दिखाया गया है, जिसमें देश की के विभिन्न पार्टियों के प्रमुख नेताओं को दर्शाया गया है. कांग्रेस का कहना है कि एनडीए में मात्र चार लोग शामिल हैं. इसे आप लोग पोस्टर में देख सकते हैं.

ALSO READ:

कांग्रेस के 18 प्रत्याशियों की सूची सोशल मीडिया पर वायरल, देखिए कौन सा प्रत्याशी कहां से देगा टक्कर

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के रण में कांग्रेस ने उतारे 10 धुरंधर नेता, छिंदवाड़ा में चौंकाया, पूरी लिस्ट

अभी तक इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित नहीं

कांग्रेस प्रवक्ता राकेश यादव का कहना है कि ये तो पूरा देश जानता है कि मोदी का परिवार कौन है, लेकिन अब इसे पोस्टर के जरिए बताया गया है. गौरतलब है कि पीएम मोदी पर विपक्षी दलों ने हमला किया तो बीजेपी ने परिवारवाद के खिलाफ मुहिम छेड़ दी. बीजेपी की इसी मुहिम के जवाब में ये पोस्टर जारी किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस का अब तक इंदौर सीट से प्रत्याशी घोषित नहीं हो सका है. कांग्रेस से संजय शुक्ला प्रत्याशी बनने वाले थे लेकिन उन्होंने हाल ही में बीजेपी का दामन थाम लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.