ETV Bharat / state

सोना तस्करी का हैरान करने वाला तरीका! इंदौर एयरपोर्ट पर शारजाह से आई महिला ने सोने का पेस्ट बनाकर कपड़ों में अंदर चिपकाया

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 1:28 PM IST

Indore Airport Gold Smuggling : इंदौर एयरपोर्ट पर एक महिला से 20 लाख का सोना बरामद किया गया है. ये महिला शारजाह की फ्लाइट से इंदौर एयरपोर्ट पर उतरी. महिला ने सोने का पेस्ट बनाकर अपने कपड़ों के अंदर रबर के सहारे छिपा रखा था.

Indore Airport Gold Smuggling
इंदौर एयरपोर्ट पर महिला से 20 लाख का सोना बरामद

इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट पर एक बार फिर कस्टम विभाग की टीम ने अवैध तरीके से शारजाह से सोना तस्करी के मामले में एक महिला को पकड़ा है. महिला से पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि कस्टम विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि शारजाह की फ्लाइट से एक महिला अवैध तरीके से भारी मात्रा में सोना लेकर आ रही है. मंगलवार देर रात इंदौर एयरपोर्ट पर शारजाह से फ्लाइट आई. इसी दौरान कस्टम विभाग ने जांच शुरू की.

पहली जांच में बची, दूसरी बार में पकड़ी गई

जांच के दौरान एक महिला को रोका गया. उसकी जांच की गई. जांच के पहले चरण में उसके पास सोना नहीं मिला, लेकिन कस्टम विभाग की टीम ने काफी बारीकी से जांच पड़ताल की तो होश उड़ गए. महिला ने सोने का पेस्ट बनाकर रबड़ के सहारे कपड़ों में चिपका दिया था. इसके बाद कस्टम विभाग ने सोना बरामद किया. सोने का कुल वजन 368.5 ग्राम है, जिसकी कीमत 20 लाख से अधिक आकी जा रही है.

Indore Airport Gold Smuggling
सोने का पेस्ट बनाकर कपड़ों में चिपकाकर तस्करी

ALSO READ:

शारजाह से इंदौर पहुंची प्लाइट में यात्री के पजामे से 12 लाख का सोना जब्त, कस्टम विभाग ने की कार्रवाई

इंदौर एयरपोर्ट पर कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, बैग की स्कैनिंग के दौरान CISF की टीम ने पकड़ा

शारजाह से आने वाली फ्लाइट में सोने की तस्करी

महिला का नाम फ्रीलांस बताया गया है. वह ब्यूटीशियन है. वह मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली है. महिला से कस्टम विभाग के अफसर पूछताछ कर रहे हैं. कस्टम विभाग महिला से ये जानना चाहता है कि ये सोना इंदौर में किसको देने आ रही थी. बता दें कि शारजाह से इंदौर आने वाली फ्लाइट में अक्सर सोने की तस्करी के मामले पकड़े जाते हैं. इसे देखते हुए कस्टम विभाग के अफसर इस फ्लाइट के आते ही सतर्क हो जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.