ETV Bharat / state

भारतीय सेना में निकली बंपर वैकेंसी, जानिए कैसे और कब तक करें आवेदन - indian army bumper vacancy

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 12:44 PM IST

भारतीय सेना में शामिल होने का सपना पाले युवाओं के लिए ये खुशखबरी है. कोटा में अग्निवीर सैनिकों की भर्ती की तैयारी की जा रही है. यहां देखिए इन पदों के लिए कैसे करें आवेदन.

indian army bumper vacancy
भारतीय सेना में निकली बंपर वैकेंसी (ETV BHARAT)

छिंदवाड़ा। जाट रेजीमेंट सेंटर बरेली के यूनिट हेडक्वार्टर कोटा में अग्निवीर सैनिक की भर्ती के लिए 1 से 8 जुलाई तक भर्ती का आयोजन किया गया है. इसके साथ ही भूतपूर्व सैनिकों के लिए बिहार पुलिस सर्विस में ड्राइवर की वैकेंसी भी निकली हैं. बरेली के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लेफ्टिनेंट (से.नि.) कर्नल जया जेवियर ने बताया "जाट रेजीमेंट सेंटर बरेली के यूनिट हेडक्वार्टर कोटा में जाट रेजीमेंट में भर्ती की तैयारियां की जा रही हैं."

1 से 8 जुलाई तक जिला स्तर पर होगी भर्ती

इसके अनुसार सैनिक और भूतपूर्व सैनिकों के पुत्रों/बैटल कैजुअल्टी और लीगली अडोप्टेड बेटों और जाट रेजीमेंट के सैनिक और भूतपूर्व सैनिकों के भाइयों और अन्य रेजीमेंट के सैनिक और भूतपूर्व सैनिकों के बेटों और भाइयों के लिए अग्निवीर सैनिकों की भर्ती की रैली 1 से से 8 जुलाई 2024 तक विभिन्न जिलो में होना है. इसमें सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक, ट्रेडमैेन के लिये रैली भर्ती होना है.

ये खबरें भी पढ़ें...

वायु सेना में अग्निवीर बनने का गोल्डन चांस, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, पूरी डिटेल यहां देखें

सेवा में रहते हुए अग्निवीर कर सकेंगे ग्रेज्युएशन, IGNOU पांच पाठ्यक्रमों में देगा डिग्री

भोपाल में छलका अग्निवीर भर्ती कैंडिडेट का दर्द, पुलिस ग्राउंड पर प्रैक्टिस से रोका

जबलपुर में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में पकड़ा गया "मुन्नाभाई", अपनी जगह दौड़ा दिया दोस्त को

पूर्व सैनिकों के लिए बिहार पुलिस में वैकेंसी

पूर्व सैनिकों के लिए बिहार पुलिस में भी वैकेंसी निकली हैं. जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लेफ्टिनेंट (से.नि.) कर्नल जया जेवियर ने बताया "भूतपूर्व सैनिकों के लिए बिहार पुलिस सर्विस में ड्राइवर की आवश्यकता है, जिसमें 25750 रुपये प्रति माह वेतन और 4000 रुपये यूनिफार्म अलाउंस है. साथ ही वार्षिक अनुबंध है. अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में या 07162-242119 पर सम्पर्क किया जा सकता है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.