ETV Bharat / state

आग से धधक रहे जंगल, धुएं के आगोश में पिंडर घाटी, आंखों में जलन से लोगों की बढ़ी परेशानियां - Fire broke out in forests

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 4, 2024, 6:51 PM IST

Updated : May 4, 2024, 7:50 PM IST

Fire broke out in forests आग से सुलझ रहे जंगल अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बने रहे हैं. दरअसल आग की वजह से पिंडर घाटी धुएं के आगोश में समा गई है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Fire broke out in forests
धुएं के आगोश में पिंडर घाटी (फोटो- ईटीवी भारत)

थराली: उत्तराखंड के जंगल वनाग्नि से झुलस रहे हैं, जिससे हर तरफ धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा है. इसी क्रम में पिंडर घाटी के थराली, देवाल और नारायणबगड़ ने धुएं की चादर ओढ़ ली है. वनाग्नि की वजह से लाखों की वन संपदा तो, जलकर राख हो रही है. साथ ही धुएं से लोगों को आंखों में जलन और सिर दर्द की समस्या हो रही है.

आग से सुलग रहे उत्तराखंड के जंगल : बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड के जंगल आग से सुलग रहे हैं. जिससे वन विभाग को लाखों की वन संपदा का नुकसान हो रहा है. हालांकि पहाड़ी क्षेत्रों में वनकर्मी आग बुझाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन संसाधनों के अभाव के चलते और ऊंची-ऊंची चोटी होने से आग पर काबू पाना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है. हाल ही में नैनीताल के जंगलों में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए भारतीय सेना का सहारा लिया गया था.

धुएं के आगोश में पिंडर घाटी: मध्य पिंडर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि उनके क्षेत्र में वनाग्नि की घटनाएं लगभग कम हैं, लेकिन देवाल विकासखंड की कुमायूं से सटी वन सीमा में वनाग्नि भड़कने के कारण पिंडर घाटी में धुंआ तेजी से फैल रहा है. साथ ही वनाग्नि पूर्वी पिंडर रेंज की सीमा में भी प्रवेश कर रही है. उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग द्वारा दमकल के कर्मियों को तैनात किया गया है.

धुएं से लोग परेशान: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर नवनीत चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में फैल रहे धुएं से लोगों को आंखों में जलन, सिर दर्द और अस्थमा जैसे मरीजों और बुजुर्गों को काफी परेशानियां होती हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी आंखों को बार-बार नहीं मलना चाहिए और साफ पानी से आंखों को साफ करना चाहिए.

टिहरी में भी धधक रहे जंगल: नई टिहरी जिला मुख्यालय के समीप अधिकारियों के आवास के करीब तक जंगल की आग पहुंच गई. जिसे वनकर्मियों ने किसी तरह बुझाया. वन विभाग के डीएफओ का कहना है आग बुझाने के लिए स्थानीय लोगों की मदद भी ली जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :May 4, 2024, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.