ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भूपेंद्र हुड्डा का बड़ा ऐलान, बोले- हरियाणा में कांग्रेस सरकार में कश्यप समाज को मिलेगा उचित स्थान

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 18, 2024, 6:56 AM IST

Bhupinder Hooda assurance to Kashyap community in Haryana
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भूपेंद्र हुड्डा का बड़ा ऐलान

Haryana Congress Mission 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा बयान दिया है. हरियाणा में कश्यप समाज को लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सरकार में कश्यप समाज को उचित स्थान मिलेगा. भूपेंद्र हुड्डा ने क्या कुछ कहा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

करनाल: लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा होते ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता हरियाणा के 36 बिरादरी समाज के लोगों के बीच में जा रहे हैं. वहीं, अब कई समाज राजनीति में अपनी भागीदारी भी मांगते हुए नजर आ रहे हैं. रविवार, 17 मार्च को करनाल में आयोजित राज्य स्तरीय कश्यप सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में कश्यप समाज को मिलेगा उचित स्थान एवं राजनीतिक भागीदारी. इस मौके पर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी उनके साथ विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. राज्य स्तरीय कश्यप सम्मेलन में पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने

हरियाणा में कश्यप समाज को भूपेंद्र हुड्डा का आश्वासन: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भरोसा दिलाया है "कांग्रेस सरकार में कश्यप समाज को उचित स्थान और राजनीतिक भागीदारी दी जाएगी. कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर समाज के मान-सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. पिछड़ा वर्ग का उत्थान हमेशा रही कांग्रेस की प्राथमिकता, कांग्रेस सरकार उन्हें आरक्षण का पूर्ण लाभ देगी."

चुनाव से पहले कांग्रेस ने खेला पिछड़ा वर्ग उत्थान कार्ड: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा "पिछड़ा वर्ग का उत्थान हमेशा कांग्रेस की प्राथमिकता रही है. पिछड़ा वर्ग को तमाम कल्याणकारी योजनाओं और आरक्षण का पूर्ण लाभ देने के लिए कांग्रेस कार्यकाल के दौरान ही बीसी-ए और बीसी-बी कैटेगरी का गठन किया गया था. आने वाले समय में भी सरकार बनने पर दलित, पिछड़े और वंचित वर्गों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू किया जाएगा. गरीब परिवारों के लिए 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट और मकान बनाने की योजना फिर शुरू होगी. ₹6000 बुढ़ापा पेंशन दी जाएगी और जनता को महंगाई से राहत देने के लिए ₹500 में एलपीजी गैस सिलेंडर दिया जाएगा."

बीजेपी पर बरसे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान: इसके अलावा कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि बीजेपी सरकार ने हमेशा दलित और पिछड़ा वर्ग के अधिकारों की अनदेखी की है. नौकरियों में आरक्षण को खत्म करने के लिए कौशल रोजगार निगम जैसी योजनाओं को लागू किया गया. पक्की भर्तियों को खत्म करके बिना आरक्षण वाली नीति लागू की गई. कांग्रेस सरकार बनने पर पिछड़ा वर्ग के हितों पर हो रहे इस कुठाराघात को रोका जाएगा.

एमएसपी की गारंटी का ऐलान: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर वंचित वर्गों को प्रत्येक क्षेत्र में उचित भागीदारी दिलवाने के लिए न्याय अभियान शुरू किया गया है. जाति जनगणना की मांग इसलिए उठाई गई है, ताकि पिछड़े, दलित एवं वंचित वर्गों को उनकी संख्या अनुसार भागीदारी और न्याय मिल सके. कांग्रेस ने किसानों को न्याय दिलाने के लिए एमएसपी की गारंटी का ऐलान किया है और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए 30 लाख नौकरियां देने की घोषणा की है. पार्टी की सरकार बनने पर सेना को कमजोर करने वाली अग्निवीर योजना को खत्म करके फिर से फौज की पक्की भर्तियां की जाएंगी.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का ऐलान, हरियाणा में बयानबाजी से बढ़ने लगा सियासी तापमान

ये भी पढ़ें: आ गई लोकसभा चुनाव की तारीख, 25 मई को हरियाणा में लोकसभा चुनाव, करनाल उपचुनाव भी होगा, 4 जून को मतगणना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.