ETV Bharat / state

सीएम मनोहर लाल का INDI गठबंधन पर निशाना, कहा- दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई इधर गिरा कोई उधर गिरा

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 28, 2024, 9:13 PM IST

Haryana CM Manohar Lal
Haryana CM Manohar Lal

Haryana CM Manohar Lal: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वे करनाल से ही चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने INDI गठबंधन पर भी शायराना अंदाज में निशाना साधा है. साथ ही नीतिश कुमार का एनडीए ज्वाइन करने पर स्वागत किया है.

सीएम मनोहर लाल का INDI गठबंधन पर निशाना

करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में INDI गठबंधन पर शायरी करते हुए तंज कसा. साथ ही करनाल से बाहर चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर भी उन्होंने विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि वे करनाल से ही चुनाव लड़ेंगे. निगम चुनाव के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी उसमें कई काम चल रहे हैं. अन्य नगर इकाईयों का काम कंप्लीट होते ही लोकसभा के साथ या फिर आगे-पीछे चुनाव करवाए जा सकते हैं.

सीएम मनोहर लाल आज काफी शायराना अंदाज में नजर आए. इस वक्त हर जगह सियासी पारा गरम है और चारों तरफ बिहार और INDI गठबंधन की चर्चा है. जो धीरे-धीरे बिखरता हुआ नजर आ रहा है. इस पर हरियाणा सीएम ने कहा कि दिल के टुकड़े हुए हजार, कोई इधर गिरा, कोई उधर गिरा. जिन्होंने गठबंधन बनाया है उनका कोई भरोसा नहीं है. न बनाने वाले को कोई समझ है. न आने वाले को समझ होती है. एक आता है, दो छोड़ जाते हैं. दो आते हैं, तीन छोड़ जाते हैं.सीएम ने कहा कि इनका सिलसिला ऐसे ही चलता रहेगा. इनके सारे प्रयोग फेल हुए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि जो एनडीए में आएगा उसका स्वागत है.

  • समाज को जोड़ने, लोगों में संस्कारों का सृजन करने एवं उन्हें कुरीतियों से दूर रखने में संत-महात्माओं की हमेशा से ही महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हमारा प्रयास है कि भावी पीढ़ी भी संत-महात्माओं के विचारों से जुड़े तथा उनके आदर्शों का अनुसरण करें।

    आज करनाल के बांसो गेट स्थित श्री श्री… pic.twitter.com/boulT5d3p5

    — Manohar Lal (@mlkhattar) January 28, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, कुमारी शैलजा की जन संदेश यात्रा पर सीएम ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीका है. सबको कार्यक्रम करने और यात्रा निकालने का अधिकार है. उनकी करनी उनके सामने आएगी. जो जनता महसूस कर रही है, जनता उसका उनको जवाब देगी. बहराल बात साफ है नीतीश कुमार के साथ जुड़ने के बाद अब एनडीए और ज्यादा मजबूत हो जाएगा. जिसका पूरा असर चुनावों में देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: नीतीश के बाद INDI गठबंधन को AAP का जोरदार झटका, हरियाणा में अकेले विधानसभा का चुनाव लड़ने का ऐलान

ये भी पढ़ें: हरियाणा कांग्रेस ने शुरू की लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया, दीपक बाबरिया ने मांगे सुझाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.