ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव प्रचार में पशुओं और स्कूल वर्दी में बच्चों को शामिल करने पर प्रतिबंध, 10 गाड़ी से ज्यादा नहीं होगा काफिला - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 1, 2024, 9:54 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Lok Sabha Election 2024: प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही उम्मीदवारों व राजनीतिक पार्टियों को जन-साधारण की सुविधा के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पालना करना होगा.

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार करते वक्त रोड शो और चुनावी रैलियां के दौरान उम्मीदवारों और राजनीतिक पार्टियों को चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों की पालना करनी होगी. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही उम्मीदवारों व राजनीतिक पार्टियों को जन-साधारण की सुविधा के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पालना करना होगा.

काफिले में नहीं चल सकेंगे 10 से अधिक वाहन: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल यातायात नियमों के अनुसार ही करना होगा. उन्होंने कहा कि सुरक्षा वाहन को छोड़कर 10 से अधिक वाहनों के काफिले को चलने की अनुमति नहीं होगी. वहीं बड़े वाहनों के काफिले में यदि कोई केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री या अन्य विशेष व्यक्ति शामिल होंगे, तो काफिलों को 10 वाहनों में तोड़ा जाएगा और दूसरे काफिले में कम से कम 100 मीटर का फासला होगा.

बाइक पर डेढ़ फीट के झंडे की अनुमति: अनुराग अग्रवाल ने कहा कि एक बाइक पर एक से डेढ़ फीट के झंडे को साथ लेकर चलने की अनुमति होगी. रोड शो के समय जनसाधारण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आधी सड़क पर आवाजाही की अनुमति होगी. इसके अलावा रोड शो में पशुओं और बच्चों को स्कूल वर्दी में शामिल करने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध होगा. रोड़ शो के दौरान पटाखे फोड़ने व हथियार लेकर चलने पर भी प्रतिबंध रहेगा.

रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर के उपयोग पर प्रतिबंध: अनुराग अग्रवाल ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक मंचों पर या वाहनों पर लगाए गए लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर रात 10 से सुबह 6 बजे तक प्रतिबंध रहेगा. बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी हर प्रकार के चुनाव प्रचार पर निगरानी रखते हुए आयोग को रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से सूचित करेंगे.

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को बनाए चुनाव आइकन: अनुराग अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा का मतदाता राजनीतिक रूप से जागरूक है. लेकिन फिर भी आयोग ने गैर-राजनीतिक विभूतियों को चुनाव आइकन बनाया है. संयोग से राष्ट्रीय आइकन फिल्म अभिनेता राजकुमार राव मूल रूप से हरियाणा से हैं. ओलंपियन सूबेदार मेजर नीरज चोपड़ा भी हरियाणा से हैं और फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना का संबंध भी हरियाणा से है.

मतदान केंद्रों पर कट-आउट व सेल्फी प्वाइंट: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी अपने-अपने जिलों का चुनाव आइकन बनाएं. उनका मतदान केंद्रों पर कट आउट व सेल्फी प्वाइंट भी बनाएं. इसके अलावा पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को 'चुनाव का पर्व-देश का गर्व' बारे भी जानकारी दें. स्वीप कार्यक्रमों के तहत पेंटिंग, स्लोगन, प्रश्नोत्तरी आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित करें और प्रतिभागियों को सम्मानित करें.

गुरुग्राम के आइकॉन गायक राहुल फैजलपुरिया: अनुराग अग्रवाल ने बताया कि हरियाणवी गायक राहुल फैजलपुरिया को गुरुग्राम का चुनाव आइकॉन बनाया है. इससे पहले एशियाई गेम्स 2023 में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक विजेता पलक को जिला झज्जर के लिए, 19वें एशियाई गेम्स में निशानेबाजी में रजत पदक विजेता आदर्श सिंह को जिला फरीदाबाद, 19वें सीनियर पैरा पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली सुमन देवी और भोपाल में हुई नेशनल स्कूल गेम्स में राज्य की टीम की खिलाडी याशिका को जिला पानीपत के लिए और 19वें एशियाई गेम्स में निशानेबाजी में रजत पदक विजेता सरबजोत सिंह को जिला अंबाला के लिए आइकॉन बनाया गया है.

विश्व चैंपियन और ओलंपियन बनाए आइकॉन: आयोग द्वारा विश्व चैंपियन में स्वर्ण पदक विजेता महिला पहलवान सोनम मलिक को जिला सोनीपत, ओलम्पिक हॉकी खिलाड़ी सुरिंदर कौर को जिला कुरुक्षेत्र और राष्ट्रीय युवा महोत्सव में गायकी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मुस्कान को जिला फतेहाबाद के लिए चुनाव आइकॉन बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला बोले, अपनों का सत्यानाश करने में भूपेंद्र हुड्डा पीएचडी, समधी, मामा के छोरे, दोस्त सबका बलिदान किया - Dushyant Chautala on Hooda

ये भी पढ़ें- कौन हैं फरीदाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र प्रताप सिंह, जिनके खिलाफ करण दलाल ने कर दी बगावत - Who is Mahendra Pratap Singh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.